देश दुनिया

UPSC इंटरव्यू में कहा- ‘आप अपनी नौकरी रख लीजिए, मैं…’, यूं हाईएस्ट नंबर पाकर IPS बने थे शक्ति मोहन अवस्थी​

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) का सिविल सेवा परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है। हर साल लाखों युवाओं IAS-IPS, IFS, IRS जैसे अधिकारी बनने का सपना लेकर यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम देते हैं। प्रीलिम्स, फिर मेन्स और आखिर में इंटरव्यू तक पहुंचने वालों की संख्या बहुत कम होती है। क्योंकि यूपीएससी इंटरव्यू पैनल काफी बारीकी से कैंडिडेंट्स का पर्सनैलिटी टेस्ट करते हैं। लेकिन आईपीएस शक्ति मोहन अवस्थी की सक्सेस स्टोरी में थोड़ा-सा ट्विस्ट है।​दरअसल, प्रीलिम्स और मेन्स क्लियर करने के बाद बहुत से युवा इंटरव्यू में बाहर हो जाते हैं। लेकिन क्या हो अगर कोई कैंडिडेट यूपीएससी तक पहुंच जाए और पैनल के सामने कहे कि आप अपनी नौकरी अपने पास रख लीजिए मैं अपना एटीट्यूड अपने पास रख लेता हूं। आप भी शायद यह जानकर सोच में पड़ गए हो गए, लेकिन कहानी कुछ और ही है।IPS शक्ति मोहन अवस्थी कई पॉडकास्ट में उस वाक्या के बारे में बता चुके हैं जब वे यूपीएससी इंटरव्यू पैनल के सामने ऐसा कुछ कह आए थे कि नौकरी की आशा ही छोड़ी दी थी। IPS शक्ति अवस्थी बताते हैं कि पैनल ने  यूपीएससी इंटरव्यू के दौरान कहा कि आपका चेहरा एक बॉलीवुड एक्टर शर्मन जोशी से मिलता है। क्या आपने उनकी ‘3 Idiots’ फिल्म देखी है?शक्ति मोहन अवस्थी ने कहा- जी हां देखी है। तब पैनल ने उन्हें फिल्म में शर्मन जोशी के इंटरव्यू वाले सीन को नरेट करने के लिए कहा। शक्ति ने वह पूरा सीन सुनाया और आखिरी में वही शब्द कहे जो शर्मन जोशी ने अपने इंटरव्यू पैनल से कहते हैं ‘आप अपनी  नौकरी अपने पास रख लीजिए, मैं अपना एटीट्यूड अपने पास रख लेता हूं।’शक्ति अवस्थी कहते हैं कि यूपीएससी इंटरव्यू में वह कहना आसान नहीं था, घर आकर मुझे भी आशा नहीं थी, लेकिन मुझे सबसे ज्यादा 190 मार्क्स मिले और IPS बने। उन्होंने 2019 में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में 154वीं रैंक हासिल की थी। यह उनका तीसरा अटेंप्ट था। पहले अटेंप्ट में इंटरव्यू क्लियर नहीं हुआ था और दूसरे अटेंप्ट में IRS बने थे।बता दें कि शक्ति मोहन अवस्थी लखनऊ के रहने वाले हैं। उनकी स्कूलिंग वहीं से हुई है। इसके बाद उन्होंने बिहार के प्रतिष्ठित बीआईटी मेसरा से सिविल इंजीनियरिंग में बी.टेक किया। सिविल इंजीनियरिंग स्टूडेंट से सिविल सेवा तक का सफर आसान नहीं था। फिर भी उन्होंने अपना सच करने के लिए पूरी जान लगा दी। उन्होंने न सिर्फ यूपीएससी एग्जाम क्रैक किया बल्कि पहले आईआरएस ऑफिसर और बाद में आईपीएस ऑफिसर बने।आईपीएस शक्ति मोहन अवस्थी फिलहाल उत्तर प्रदेश के नोएडा में पुलिस उपायुक्त (DSP) के रूप में है। वर्तमान में, वे कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने, पीड़ितों को न्याय दिलाने और जनसेवा में लगे हुए हैं। उनकी पत्‍नी डॉ. पूजा एक आईएएस ऑफिसर हैं। उन्होंने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2021 में 42वीं रैंक हासिल की थी। इससे पहले साल 2018 में यूपीएससी एग्जाम में 147वीं रैंक हासिल करके वे आईपीएस ऑफिसर बनी थीं।(All Photos Credit: instagram/shaktiavasthy)

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button