कुछ ही दिनों में दिवाली का त्यौहार आने वाला है और ऐसे में एक काम जिसमें सभी जुट चुके हैं वह घर की सफाई है. आप जिस भी घर में जाकर देखिए वहां साफ-सफाई चल रही है. ऐसे में आज की यह आर्टिकल उन लोगों के लिए काफी काम की है जो दिवाली के इस मौके पर अपने घर की सफाई करने की तैयारी कर रहे हैं. जब हम घर की सफाई करते हैं तो ऐसे में लगभग सभी चीजों की सफाई की जाती है. इसी सफाई के दौरान हमारे आंखों के सामने घर पर मौजूद काले और घिनौने दिखने वाले इलेक्ट्रिक स्विच बोर्ड भी आ जाते हैं. जब बात इनके सफाई की आती है तो हमें यह समझ में ही नहीं आता है कि आखिर इनकी सफाई की कैसे जाए. अगर आप भी इस सवाल और समस्या से जूझ रहे हैं तो आज की यह आर्टिकल आपके लिए ही है. आज हम आपको कुछ ऐसे सस्ते और कारगर ट्रिक्स बताने जा रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप गंदे से गंदे इलेक्ट्रिक बोर्ड को मिनटों में साफ और नए जैसा कर सकते हैं. तो चलिए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं.
नेल पेंट रिमूवर का कर सकते हैं इस्तेमाल
अगर आप इन काले और गंदे पड़े इलेक्ट्रिक स्विच बोर्ड्स को बिलकुल नए जैसा चमकदार बनाना चाहते हैं तो आपको नेल पेंट रिमूवर का इस्तेमाल करना चाहिए. इसका इस्तेमाल करना काफी ज्यादा आसान है. इसके लिए आपको एक रूई या फिर कॉटन के कपड़े को नेल पेंट रिमूवर से भिगो लेना है और इससे इलेक्ट्रिक स्विच बोर्ड को घिसना शुरू कर देना है. जब आप ऐसा करते हैं तो आपको कुछ ही देर रगड़ने के बाद यह बोर्ड साफ होता हुआ दिखने लगता है.
टूथपेस्ट के इस्तेमाल से भी होगा फायदा
टूथपेस्ट का इस्तेमाल सिर्फ आप अपने दांतों को चमकाने के लिए ही नहीं बल्कि इन काले और घिनौने पड़े इलेक्ट्रिक स्विच बोर्ड की सफाई करने के लिए भी कर सकते हैं. इसके लिए आपको थोड़ा सा टूथपेस्ट कॉटन के कपड़े में ले लेना है और इसे स्विच बोर्ड पर रगड़ना शुरू कर दें. कुछ देर रगड़ने के बाद एक दूसरा कॉटन का कपड़ा लें और स्विच बोर्ड को अच्छे से पोछकर साफ कर लें.
बेकिंग सोडा और नींबू के रस का इस्तेमाल
अगर इलेक्ट्रिक स्विच बोर्ड पर लगे दाग काफी ज्यादा पुराने और गहरे हैं तो ऐसे में आपको उसे साफ करने के लिए बेकिंग सोडा और नींबू के रस का इस्तेमाल करना चाहिए. आप अगर चाहें तो नींबू के रस की जगह पर वाइट विनेगर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. अब आपको इन दोनों ही चीजों को अच्छे से मिक्स करके एक गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लेना है और टूथब्रश की मदद से इलेक्ट्रिक स्विच बोर्ड को अच्छे से रगड़ें. करीबन 10 से 15 मिनट तक इसे रहने दें और फिर अपने हाथों से अच्छे से रगड़ें. इसके बाद एक सूखे और फ्रेश कॉटन के कपड़े को लेकर इलेक्ट्रिक स्विच बोर्ड को अच्छे से रगड़ें.
हैंड सेनिटाइजर का इस्तेमाल भी हो सकता है फायदेमंद
हैंड सेनिटाइजर में अल्कोहल पाया जाता है जिस वजह से इसका इस्तेमाल आप इलेक्ट्रिक बोर्ड में लगे जिद्दी दाग से छुटकारा पाने के लिए कर सकते हैं. एक कॉटन के टुकड़े में या फिर कॉटन के सॉफ्ट कपड़े में हैंड सेनिटाइजर लें और स्विच बोर्ड को अच्छे से रगड़ना शुरू कर दें. जब आप इसे कुछ ही इससे बोर्ड को रगड़ने लगते हैं तो आपको कुछ ही देर में स्विच बोर्ड साफ होता हुआ दिखने लगता है.





