पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ और सेना प्रमुख फ़ील्ड मार्शल आसिम मुनीर ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से वॉशिंगटन में मुलाक़ात की. इससे ठीक पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ने दोनों को ‘महान व्यक्तित्व’ बताया.
दूसरी तरफ़, पाकिस्तान सरकार की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने राष्ट्रपति ट्रंप से कहा कि वह दुनिया के ‘शांति दूत’ हैं.
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख़्वाजा आसिफ़ ने इस मुलाक़ात के बाद सोशल मीडिया पर लिखा, “हाइब्रिड मॉडल की पार्टनरशिप की कामयाबियों का सिलसिला.”
पिछले सप्ताह राष्ट्रपति ट्रंप से मुलाक़ात के लिए प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ न्यूयॉर्क से वॉशिंगटन पहुंचे
ओवल ऑफ़िस में होने वाली इस मुलाक़ात में अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और विदेश मंत्री मार्को रूबियो भी शामिल थे.
प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ की एक हफ़्ते के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति से यह दूसरी मुलाक़ात थी.
इससे पहले ग़ज़ा के मामले पर कुछ इस्लामी देशों के नेताओं के साथ बैठक के मौक़े पर भी उनकी राष्ट्रपति ट्रंप से मुलाक़ात हुई थी.
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ से मुलाक़ात से पहले प्रेस कॉन्फ़्रेंस के दौरान कहा कि वह दो “महान नेताओं से मुलाक़ात कर रहे हैं. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और फ़ील्ड मार्शल, और दोनों ही बेहतरीन व्यक्तित्व हैं.”
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “मुझे पहुंचने में कुछ देर हो रही है. वह ख़ूबसूरत ओवल ऑफ़िस पहुंच चुके हैं. अभी कुछ देर में उनसे मुलाक़ात होगी.”
इस साल जून में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने पाकिस्तान सेना के प्रमुख फ़ील्ड मार्शल आसिम मुनीर को लंच पर दावत दी थी लेकिन उस मुलाक़ात में प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ उनके साथ नहीं थे.
हाल की मुलाक़ात के बाद पाकिस्तान के प्राइम मिनिस्टर हाउस से जारी होने वाले बयान के अनुसार मुलाक़ात सौहार्दपूर्ण थी.
बयान में पाकिस्तान-भारत के बीच युद्ध रोकने और शांति स्थापना के लिए राष्ट्रपति ट्रंप की कोशिशों के सम्मान में उन्हें ‘मैन ऑफ़ पीस’ बताया गया.
सरकारी बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने राष्ट्रपति ट्रंप से कहा कि वह मध्य पूर्व तनाव और विशेषकर फ़लस्तीन में संघर्ष विराम करवाने में अपनी भूमिका अदा करें.
मुलाक़ात में क्षेत्र के हालात और आतंकवाद रोकने में सहयोग पर बात की गई. प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने आतंकवाद के ख़ात्मे में पाकिस्तान की भूमिका को स्वीकार करने पर अमेरिकी राष्ट्रपति का शुक्रिया अदा किया.
शहबाज़ शरीफ़ ने अमेरिकी कंपनियों को पाकिस्तान के कृषि, खनिज और ऊर्जा क्षेत्र में पूंजी निवेश की दावत दी.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री मोहम्मद शहबाज़ शरीफ़ संयुक्त राष्ट्र की जनरल असेंबली की 80वीं बैठक शामिल होने के लिए अमेरिका पहुंचे थे. शुक्रवार को उन्होंने संयुक्त राष्ट्र की महासभा को संबोधित किया.
अमेरिकी राष्ट्रपति से मुलाक़ात के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री न्यूयॉर्क से वॉशिंगटन के एंड्रयू एयर बेस पहुंचे जहां अमेरिकी एयर फ़ोर्स के शीर्ष अधिकारियों ने उनका स्वागत किया.
प्राइम मिनिस्टर हाउस का कहना है कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री का मोटरकेड अमेरिकी सुरक्षा के घेरे में एयर बेस से व्हाइट हाउस की तरफ़ रवाना हुआ.
सन 2019 के बाद यह पहली बार है जब पाकिस्तान के किसी प्रधानमंत्री ने व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति से मुलाक़ात की है.
छह साल पहले उस समय के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने अमेरिकी राष्ट्रपति से मुलाक़ात की थी.