*बसना*। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में जनहित में लिए गए GST 2.0 रिफार्म को लेकर, बसना विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने मंगलवार को क्षेत्र के पिरदा मंडल में बड़ा संदेश दिया। सरस्वती शिशु मंदिर, पिरदा में ‘सेवा पखवाड़ा’ के तहत आयोजित ‘आत्मनिर्भर भारत’, ‘स्वदेशी’, और ‘GST रिफार्म’ कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। विधायक डॉ. अग्रवाल ने इस सुधार को देश की जनता के लिए एक ‘उपहार’ बताया और कार्यकर्ताओं से इसे जन-जन तक पहुँचाने का आह्वान किया।
विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में GST 2.0 को लेकर कार्यकर्ताओं को जानकारी दी कि यह निर्णय लोगों को सीधी राहत देने और रोज़मर्रा की ज़रूरी चीज़ों को सस्ता बनाने के उद्देश्य से लिया गया है। उन्होंने GST 2.0 को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा नवरात्रि और दिवाली का उपहार बताते हुए कहा कि यह सुधार देश की अर्थव्यवस्था को नई गति देगा।
विधायक डॉ. अग्रवाल ने कहा कि आप सभी को पता होगा कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में जनहित एवं सर्वांगीण विकास के लिए अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। जिसमें GST 2.0 के लोकहित में लिए गए निर्णय एक महत्वपूर्ण कदम हैं। GST सुधारों की यह अगली पीढ़ी इस दीपावली पर हर भारतीय के लिए एक उपहार है। इससे आम जनता के लिए टैक्स में भारी कमी ही नहीं, बल्कि देश की अर्थव्यवस्था को नई गति मिलेगी।
विधायक डॉ. अग्रवाल ने विस्तार से बताया कि इस सुधार के तहत हेल्थ केयर की सामग्रियां, शिक्षा के क्षेत्र में शैक्षणिक सामग्रियां, किसान उपयोगी वस्तुएं, ऑटो मोबाइल के सामान और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के सामान आदि पर पहले की अपेक्षा बहुत राहत मिलेगी, जिससे नागरिकों की बचत बढ़ेगी।
GST 2.0 के साथ ही विधायक डॉ. अग्रवाल ने ‘आत्मनिर्भर भारत’ के संकल्प को दोहराया और स्वदेशी उत्पाद वस्तुओं को अपनाने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि देश को आर्थिक महाशक्ति बनाने के लिए प्रत्येक नागरिक को स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता देनी होगी।
विधायक डॉ. अग्रवाल ने स्वदेशी अपनाने पर जोर देते हुए कहा कि जब हम स्वदेशी वस्तुओं को अपनाते हैं, तो हम केवल एक उत्पाद नहीं खरीदते, बल्कि अपने देश के किसान, मजदूर और छोटे उद्यमियों को सीधे समर्थन देते हैं। स्वदेशी अपनाने का मतलब है, स्थानीय अर्थव्यवस्था को मज़बूती देना और देश के भीतर रोजगार के नए अवसर पैदा करना। मेरा सभी से आग्रह है कि नवरात्रि और दिवाली के इस पावन अवसर पर विदेशी सामानों को छोड़, अपने देश में बने उत्तम क्वालिटी के उत्पादों को प्राथमिकता दें।
उन्होंने कार्यकर्ताओं से ‘GST 2.0 बचत उत्सव’ पहल का जनमानस में व्यापक प्रचार-प्रसार करने और जनता को सीधा मिलने वाले आर्थिक लाभ से जागरूक करने का आग्रह किया।
कार्यशाला और कार्यकर्ताओं से संवाद समाप्त होने के बाद, विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में वृक्षारोपण किया। उन्होंने इस दौरान पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर जोर दिया और इसे ‘आत्मनिर्भर भारत’ के संकल्प का अभिन्न अंग बताया।
पौधरोपण करने के बाद विधायक डॉ. अग्रवाल ने कहा कि केवल आर्थिक विकास ही पर्याप्त नहीं है। हमें विकास के साथ प्रकृति का संतुलन बनाना होगा।’आत्मनिर्भर भारत’ का सपना तभी पूरा होगा जब हमारा पर्यावरण सुरक्षित होगा, क्योंकि शुद्ध हवा, पानी और मिट्टी ही स्वस्थ जीवन की नींव हैं। आज हमने जीएसटी 2.0 और स्वदेशी की बात की, लेकिन यह भी उतना ही आवश्यक है कि हम अपने आस-पास के वातावरण को हरा-भरा रखें।
“मेरा सभी से आह्वान है कि आप सभी सेवा पखवाड़ा के इस पुनीत अवसर पर कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं और उसे पेड़ बनने तक उसकी देखभाल करें। यह हमारे आने वाली पीढ़ियों के लिए हमारी सबसे बड़ी जिम्मेदारी और सबसे उत्तम विरासत होगी। हमें अपनी धरती को बचाने के लिए संकल्पित होना होगा।
आत्मनिर्भर भारत, संकल्प कार्यशाला, स्वदेशी अपनाने एवं GST रिफार्म को लेकर बैठक में जिला पंचायत सदस्य जगमोती भोई, विधायक प्रतिनिधि हरप्रसाद पटेल, जनपद सदस्य विमला बेहरा, मंडल अध्यक्ष अभिमन्यु प्रधान, जिला कार्यकारिणी सदस्य परशुराम गडतिया , पूर्व मंडल मंत्री मालावती पटेल, मंडल महामंत्री मनीराम निषाद, मंडल महामंत्री सुभाष बंजारा सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।