स्वच्छता जीवन का आधार, सामूहिक प्रयास से ही बनेगा स्वच्छ भारत :- जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी साहू
सोनपुरी रानी हायर सेकेंडरी स्कूल में स्वच्छता पखवाड़ा, छात्रों ने ली स्वच्छता शपथ
कवर्धा, सितम्बर 2025। स्वच्छता हमारे जीवन का महत्वपूर्ण अंग है और यह हम सबकी जिम्मेदारी है कि सामूहिक प्रयास से अपने आस-पास के वातावरण और देश को स्वच्छ बनाएं। यह बात जिला पंचायत अध्यक्ष श्री ईश्वरी साहू ने स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के दौरान कही। उन्होंने कहा कि स्वच्छता केवल पखवाड़े तक सीमित न रहे, बल्कि प्रतिदिन छोटे-छोटे प्रयासों के जरिए हम सभी इसमें भागीदारी दें और समाज के अन्य लोगों को भी जागरूक करें।
अध्यक्ष श्री साहू ने आगे कहा कि जिले के विभिन्न स्थानों पर आयोजित स्वच्छता गतिविधियों से लोगों में जागरूकता बढ़ रही है। यह प्रेरणा देती है कि संयुक्त प्रयासों से हम सही दिशा की ओर बढ़ रहे हैं। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कबीरधाम श्री अजय कुमार त्रिपाठी तथा जिला पंचायत सदस्य श्री वीरेंद्र साहू भी उपस्थित थे।
*सामूहिक स्वच्छता शपथ*
17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक आयोजित स्वच्छोत्सव कार्यक्रम के तहत जनपद पंचायत कवर्धा के ग्राम पंचायत सोनपुरी रानी स्थित हायर सेकेंडरी स्कूल में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री ईश्वरी साहू, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों,कर्मचारियों, शिक्षकों और विद्यार्थियों ने मिलकर साफ-सफाई की तथा सामूहिक रूप से स्वच्छता शपथ लिया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत सीईओ श्री अजय कुमार त्रिपाठी ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने स्वच्छता को अपने जीवन का मूल मंत्र बनाया था। स्वस्थ समाज के लिए स्वच्छता अत्यंत आवश्यक है और यह तभी संभव होगी जब सभी लोग मिलकर इसमें भागीदारी देंगे। उन्होंने अपील की कि हम केवल स्वयं ही नहीं बल्कि अपने परिचितों को भी स्वच्छता के लिए प्रेरित करें।
स्वच्छता कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी, उप संचालक पंचायत, विकासखंड शिक्षा अधिकारी कवर्धा, शाला विकास प्रबंधन समिति के अध्यक्ष, सरपंच श्री नर्मदा योगी, श्री घनश्याम साहू, सोनपुरी रानी हायर सेकेंडरी स्कूल के सभी शिक्षक, छात्र–छात्राएं तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने सक्रिय भागीदारी दी।
ज्ञात हो कि 25 सितम्बर को जिले में वृहद स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाए जाने का निर्णय लिया गया था, जिसके अंतर्गत शासकीय कार्यालयों, सार्वजनिक स्थानों और विद्यालयों में विशेष स्वच्छता गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज का यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।
समाचार क्रमांक-1077/गुलाब डड़सेना फोटो/1,2,3,4