दिनांक – 26.06.2024
थाना – पाण्डातराई
जिला -कबीरधाम
छत्तीसगढ़
अपराध क्रमांक – 119/24
धारा- 457,380, 34 भादवि
⏩ शिक्षा के मंदिर में हुये चोरी का पाण्डातराई पुलिस ने किया खुलासा।
⏩ आरोपी मनोज यादव एवं दो अपचारी बालकों से चोरी के कुल 53500 रूपये का सामान किया गया जप्त।
⏩ चोरी के आरोपी- मनोज यादव ग्राम मडमडा को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल।
⏩ बाल-न्यायालय के आदेश से प्रकरण के दोनो अपचारी बालकों को बाल संप्रेक्षण गृह राजनांदगांव किया गया दाखिल।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी जय राम साहू प्रभारी प्राचार्य रूपेन्द्र लाल चंद वर्मा शास.उ.मा.वि. मडमडा ने दिनांक 22.06.2024 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया है कि दिनांक 21.06.2024 के दरम्यानी रात्रि स्कूल के पीछे खिडकी में लगे लोहे के एंगल को लोहे के राड से तोडकर खिडकी में लगे शटर को राड से उखेडकर अंदर प्रवेश कर स्कूल के अंदर रखे कम्प्यूटर सामाग्री मानीटर 06 नग सी.पी.यू. 02 नग, की-बोर्ड 11 नग, माऊस 11 नग , कम्प्यूटर पावर केवल 11 नग, वीजीए केबल 7 नग, ईको माईक सेट 04 सेट, साऊंड सिस्टम वायर 03 सेट जुमला कीमती- 73500/- रूपये को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गये है कि रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध कमांक 119/24 धारा 457, 380 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
प्रकरण शिक्षा के मंदिर में हुये चोरी जैसे गंभीर किस्म अपराध का होने से श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला-कबीरधाम डाँ. अभिषेक पल्लव (भा.पु.से.) के द्वारा आरोपी का हर संभव पतातलाश करने निर्देश देने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विकास कुमार(भा.पु.से.) एवं श्री पुष्पेन्द्र बघेल (रा.पु.से.) व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महोदय श्री संजय तिवारी (रा.पु.से.) बोडला के दिशा निर्देशन में थाना प्रभारी पाण्डातराई निरीक्षक जन्मेंजय पाण्डेय के नेतृत्व में चोरी गये कम्प्यूटर व अज्ञात आरोपी का पता-तलाश किया। विश्वसनीय मुखबीर पर चोरी के
आरोपी मनोज यादव एवं दो अपचारी बालकों से पूछताछ किया गया जो तीनों ने ग्राम मडमडा के रूपेन्द्र लाल चंद वर्मा शास.उ.मा.विद्यालय से कम्प्यूटर सामान चोरी करना स्वीकार किये आरोपी मनोज यादव के कब्जा से 02 नग acer कंपनी का मानिटर ,02 नग सीपीयू acer कंपनी का , 03 नग वीजीए केवल,एक नग लोहे का राड एवं दोनो अपचारी बालकों से 02 नग acer कंपनी का मानिटर, एक नग कम्प्यूटर पावर केवल, 06 की-बोर्ड एक नग माऊस कुल जुमला कीमती 53500/- रूपये जप्त किया गया । प्रकरण के आरोपी मनोज यादव पिता कोमल यादव उम्र 18 साल 04 माह निवासी मडमडा एवं दोनो अपचारी बालकों को गिरफ्तार कर आरोपी मनोज यादव को न्यायालय पण्डरिया एवं दोनो अपचारी बालकों को किशोर न्यायालय पेश किया गया ।आरोपी मनोज यादव का जेल वारंट बनने से जेल दाखिल किया गया एवं दोनो अपचारी बालकों को बाल संप्रेक्षण गृह राजनांदगांव दाखिल किया गया।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक जन्मेजय पाण्डेय, सहायक उप निरीक्षक- रघुवंश पाटिल, प्रधान आरक्षक- जावेद खान, हरिशचंद्र साहू, श्रवण चंद्रवंशी, आरक्षक मारतंग चंद्रवंशी, पुरूषोत्तम वर्मा शिवाकांत शर्मा,हरिचरण डड़सेना, संतोष भारती, कृष्णा मानिकपुरी, राजेन्द्र सोनवानी, महिला आरक्षक अंजली वर्मा, सीमा साहू का विशेष योगदान रहा है।