प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना से दिवंगत बिहान दीदी के परिवार को 2 लाख की सहायता राशि
कठिन समय में मिला आर्थिक सहारा, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना बनी संबल
स्व सहायता समूह की सदस्य को बीमा लाभ, परिवार को मिला 2 लाख रूपए का चेक
कवर्धा, सितम्बर 2025। कठिन परिस्थितियों में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना ने एक शोकाकुल परिवार को आर्थिक सुरक्षा प्रदान की है। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान के तहत जनपद पंचायत सहसपुर लोहारा की ग्राम पंचायत गंगापुर स्थित मुस्कान स्व सहायता समूह से जुड़ी सदस्य श्रीमती इंद्र कुवर दीदी के कैंसर से निधन उपरांत, उनके परिवार को इस योजना से 2 लाख रुपए की बीमा सहायता राशि प्रदान की गई।
बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा उड़ियाकला द्वारा चेक का वितरण किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अधिकारी–कर्मचारी तथा समूह की अन्य दीदियां उपस्थित थीं।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कबीरधाम श्री अजय कुमार त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना 18 से 50 वर्ष तक की आयु वर्ग के लोगों के लिए 2 लाख रुपए का टर्म लाइफ इंश्योरेंस कवर प्रदान करती है। इसमें बीमित व्यक्ति की मृत्यु होने पर परिवार को आर्थिक सहायता के रूप में राशि मिलती है। योजना का वार्षिक प्रीमियम केवल 436 रुपए है, जिसे बैंक खाते से ऑटो-डेबिट किया जाता है और इसमें किसी प्रकार की चिकित्सीय जांच की आवश्यकता नहीं होती।
उन्होंने बताया कि बिहान अंतर्गत कार्यरत स्व सहायता समूह की दीदियां ग्रामीणों को इस योजना से जोड़ने में सक्रिय भूमिका निभाती हैं। अधिक से अधिक परिवार इस योजना से लाभान्वित हो सकें, इसके लिए समूहों को बैंक के माध्यम से प्रोत्साहन राशि भी दी जाती है। श्रीमती इंद्र कुवर दीदी के निधन के बाद यह सहायता उनके परिवार के लिए आर्थिक संबल साबित होगी।
उल्लेखनीय है कि दिवंगत सदस्य को बीमा का लाभ दिलाने में एफएलसीआरपी दीदी श्रीमती हेमलता ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने बैंक ऑफ बड़ौदा से समन्वय स्थापित कर परिवार को यह बीमा राशि दिलाई।
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का यह उदाहरण बताता है कि कठिन समय में यह योजना परिवारों के लिए राहत और सुरक्षा का बड़ा सहारा बन रही है।
समाचार क्रमांक-1076/गुलाब डड़सेना फोटो/1,