उत्तर प्रदेश के नागरिकों के लिए सुनहरा अवसर आ गया है। उत्तर प्रदेश के सभी नागरिकों को उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा मेला देखने का सौभाग्य प्राप्त होगा । उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा मेला बृहस्पतिवार 25 सितंबर 2025 से शुरू हो रहा है। उत्तर प्रदेश के इस सबसे बड़े मेले का नाम उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 (UPITS-2025) है। UPITS-2025 उत्तर प्रदेश सरकार की सबसे बड़ी पहल है। UPITS-2025 का सबसे बड़ा महत्व इसी से साबित हो जाता है कि उत्तर प्रदेश के इस सबसे बड़े मेले का उद्घाटन भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे।
पूरे पाँच दिन तक चलेगा उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा मेला
उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा मेला UPITS-2025 ग्रेटर नोएडा के एक्सपोमार्ट में लग गया है। उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा मेला 25 सितंबर 2025 से शुरू होकर 29 सितंबर 2025 तक चलेगा। पूरे पाँच दिन तक चलने वाले उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े मेले में अरबों रूपए का कारोबार होने की संभावना है। उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े मेले UPITS-2025 में दुनिया भर के 80 से भी अधिक देशों के बॉयर्स आएंगे। दुनिया भर से आने वाले बॉयर्स उत्तर प्रदेश के व्यापारियों तथा उद्योगपतियों के साथ बड़ी–बड़ी डील फाइनल करेंगे। उत्तर प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े मेले को खास बनाने के लिए अनेक रोड–शो आयोजित करके देश भर के व्यापारियों तथा उद्योगपतियों को उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े मेले के साथ जोडऩे का काम किया है। उत्तर प्रदेश के नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के 1200 से अधिक उद्योगपति UPITS-2025 में भाग लेंगे। उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े मेले में खान–पान से लेकर लोक संस्कृति के भी दर्शन करने का सौभाग्य उत्तर प्रदेश के सभी नागरिकों को मिलेगा। UP News
सज गया है उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े मेले का मंच
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा शहर में लगने वाले उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े मेले UPITS-2025 का मंच सज कर तैयार हो गया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद मेले की व्यवस्थाओं को देख रहे हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बुलावे पर भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बृहस्पतिवार को मेले का उद्घाटन करेंगे। उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े मेले के उद्घाटन के लिए भव्य स्टेज तैयार किया गया है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा व्यवस्था को बेहतरीन बनाने की भी सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े मेले के उद्घाटन समारोह के दौरान उत्तर प्रदेश पुलिस के पांच हजार जवान तैनात किए गए हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ ही SGP के कमांडो तथा PAC के जवान भी सुरक्षा व्यवस्था के काम में लगाए गए हैं।
उत्तर प्रदेश सरकार के अलग-अलग विभागों के स्टॉल बनेंगे आकर्षण का केन्द्र
उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े मेले में नोएडा प्राधिकरण, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण तथा यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण के साथ ही साथ उत्तर प्रदेश सरकार के सभी प्रमुख विभाग अपने–अपने स्टॉल लगा रहे हैं। उत्तर प्रदेश सरकार के अलग–अलग स्टॉल उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े मेले UPITS-2025 के आकर्षण के प्रमुख केन्द्र बनेंगे। उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने चेतना मंच को बताया कि उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े मेले UPITS-2025 के दौरान पांच कृषि विश्वविद्यालय, उत्तर प्रदेश बीज विकास निगम, अंतरराष्ट्रीय चावल अनुसंधान वाराणसी भी हिस्सा लेंगे।एफपीओ के कृषि संबधी उत्पादों, उपकरणों, बीज, उर्वरक व कृषि रक्षा रसायन निर्माताओं को मंच मिलेगा तो आगंतुकों को उत्तर प्रदेश की उन्नत कृषि संस्कृति और तकनीक से भी रूबरू कराया जाएगा। यहां प्रदेश के प्रगतिशील किसानों व कंपनियों को अंतरराष्ट्रीय प्लेटफॉर्म मिलेगा। इसमें पूरे उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व एक ही स्थान पर होगा। इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 में कृषि विभाग को एक हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल आवंटित किया गया है। इसमें कृषि, कृषि शिक्षा, कृषि संबंधी संस्थाएं, मंडी परिषद–कृषि विपणन निदेशालय, कृषि उपकरण, उर्वरक, बीज व पौध संरक्षण रसायन निर्माता कंपनियां भी हिस्सा लेंगी।
उत्तर प्रदेश के ग्रोथ इंजन के साथ ही ग्रीन इंजन की भी झलक मिलेगी UPITS-2025 में
उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि UPITS-2025 में व्यापार, उद्योग, संस्कृति, खानपान, तकनीकी नवाचार के अतिरिक्त इस बार सस्टेनेबिलिटी की अनूठी झलक देखने को मिलेगी। योगी सरकार ने पर्यावरण संरक्षण और जलवायु परिवर्तन के खिलाफ संघर्ष में अपनी प्रतिबद्धता का एक सशक्त संदेश देते हुए यहां ‘उत्तर प्रदेश प्लेजेस टू द प्लैनेट’ यानी पृथ्वी के प्रति उत्तर प्रदेश का संकल्प भी लिया है। यूपीआईटीएस 2025 का यह पहलू इस बात का सशक्त उदाहरण है कि कैसे उत्तर प्रदेश खुद को भारत के ग्रोथ इंजन के साथ–साथ ग्रीन इंजन के रूप में भी स्थापित कर रहा है। उत्तर प्रदेश के इस सबसे बड़े मेले के दौरन मेले के हॉल नंबर-8 का दृश्य कुछ खास होगा, जहां सिंचाई, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन विभाग अपनी योजनाओं और उपलब्धियों का प्रदर्शन करेंगे।
यहां आगंतुकों को दिखाया जाएगा कि किस तरह यूपी आधुनिक सिंचाई समाधानों के जरिए न केवल किसानों की उपज बढ़ा रहा है, बल्कि पानी की भारी बचत भी कर रहा है। यह पहल भविष्य की पीढय़िों के लिए जल सुरक्षा और किसानों की समृद्धि सुनिश्चित करने का मार्ग प्रशस्त कर रही है। इस मौके पर ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान को भी विशेष रूप से रेखांकित किया गया। इस अभियान ने अब तक प्रदेश में करीब पांच लाख एकड़ तक वन आच्छादन बढ़ाने में सफलता पाई है। यह उपलब्धि न केवल पर्यावरणीय संतुलन की दिशा में क्रांतिकारी कदम है, बल्कि हर नागरिक को हरियाली से जोडऩे का एक सशक्त प्रयास भी है। कार्यक्रम में यह भी बताया जाएगा कि जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपटने के लिए उत्तर प्रदेश ने विकास और पारिस्थितिकी के बीच संतुलन साधने का ठोस मॉडल तैयार किया है। सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) को ध्यान में रखते हुए राज्य ग्रीन फ्यूचर की ओर तेजी से अग्रसर है। आयोजन समिति के अनुसार, इस सेक्शन का उद्देश्य आगंतुकों को प्रेरित करना और उन्हें यह विश्वास दिलाना है कि विकास और पर्यावरण संरक्षण एक–दूसरे के पूरक हो सकते हैं। विशेषज्ञों ने कहा कि यह मॉडल न केवल उत्तर प्रदेश बल्कि पूरे देश के लिए क्लाइमेट जस्टिस और सतत विकास की दिशा में प्रेरक साबित होगा
उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े मेले में पांच दिनों तक बिजनेस, संस्कृति और क्रिएटिविटी का दिखेगा संगम
उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो यानि UPITS-2025 में 5 दिनों तक व्यापार, संस्कृति, खानपान और रचनात्मकता का अद्भुत मेल देखने को मिलेगा। इस मेगा इवेंट में उत्तर प्रदेश अपनी ताकत और संभावनाओं को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करेगा। आयोजन का मुख्य उद्देश्य राज्य को ग्लोबल सोर्सिंग हब के रूप में स्थापित करना है, जहां छोटे, मध्यम और बड़े उद्योगों से लेकर पारंपरिक वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट (ओडीओपी) के खजाने, आधुनिक तकनीक, हस्तशिल्प और प्रदेश की विविधतापूर्ण व्यंजन संस्कृति सब एक ही छत के नीचे दिखाई देंगे।
इस बार आयोजन में एमएसएमई और स्टार्टअप्स को विशेष प्लेटफार्म दिया गया है, ताकि वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खरीदारों और निवेशकों से जुड़ सकें। वहीं, मेगा इंडस्ट्री सेक्टर की कंपनियां भी अपने उत्पाद और सेवाओं का प्रदर्शन करेंगी। व्यापारियों, निवेशकों और खरीदारों के लिए यह आयोजन न केवल नए अवसरों का द्वार खोलेगा, बल्कि ‘मेक इन यूपी’की अवधारणा को सशक्त भी करेगा। प्रदर्शनी में आने वाले विजिटर्स को खरीदारी और बिजऩेस डील्स के साथ–साथ यूपी के क्राफ्ट, कल्चर और कुजीन का लुत्फ भी मिलेगा। प्रदेश के पारंपरिक शिल्प, पीतल, जरी–जऱदोज़ी, बनारसी साड़ी से लेकर आधुनिक तकनीकी नवाचारों तक की झलक यहां देखने को मिलेगी। साथ ही, आगंतुकों को अवध, बुंदेलखंड और पूर्वांचल की पाक विरासत का स्वाद चखने का मौका मिलेगा। अब आप भी तैयार हो जाएं तथा अलग पांच दिनों तक उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े मेले को देखने का भरपूर आनंद प्राप्त करने का सौभाग्य प्राप्त करें। चेतना मंच न्यूज पोर्टल पर UPITS-2025 की सभी जानकारियां लगातार प्रकाशित की जा रही हैं।