जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में हत्या का खौफनाक मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने अपने पिता की बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या की वजह बस इतनी थी कि पिता बेटे को काम करने के लिए कहता था। बेटा आवारा घूमता लेकिन काम धंधा कुछ नहीं करता था। इसे लेकर अक्सर विवाद होता था। इसी विवाद में बेटे से फर्श वाले पत्थर से वार कर पिता की हत्या कर दी। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला सिटी कोतवाली जशपुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम आगडीह का है।
दरअसल इस मामले 18 सितंबर को प्रार्थी रविशंकर राम (65) निवासी ग्राम आगडीह थाना सिटी कोतवाली जशपुर ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया। उसने बताया कि पांच भाई बहन हैं, जिसमें से बंधु राम , चौथे नंबर का भाई था। सभी भाई, अलग अलग, काम कर अपना जीवन यापन करते थे। बंधु राम मेहनत मजदूरी करता था, जब वह काम से वापस आता था उसका बेटा दीपक राम आए दिन अपने पिता से मारपीट करते रहता था।
18 सितंबर की सुबह रविशंकर राम खेत का काम देखने गया था और वापस आने पर उसकी पत्नी ने बताया कि रात लगभग 11.00 बजे बंधु राम व उसके बेटे दीपक राम के बीच फिर विवाद हुआ। दीपक राम ने बंधु राम की हत्या कर दी। उसकी लाश, मृत अवस्था में, गांव के ही एक व्यक्ति के घर के सामने पड़ा हुआ है। इसके बाद रविशंकर अपने भाई बंधु राम को देखने गया, तो पाया कि बंधु राम मृत अवस्था में पड़ा हुआ है। उसके नाक, माथा, कनपटी व सिर में चोट लग कर खून निकल रहा था। दीपक राम के द्वारा फर्श पत्थर से मृतक बंधु राम के नाक, सिर कनपटी में हमला कर, हत्या कर दी गई है।
रिपोर्ट पर पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना स्थल का निरीक्षण कर, शव का पंचनामा करते हुए, डॉक्टर से पोस्ट मार्डम कराया गया। और आरोपी दीपक राम को हिरासत में ले लिया गया। डॉक्टर की शॉर्ट पी एम रिपोर्ट में सिर, कनपटी में लगी चोट से मृत्यु होना बताने पर, के द्वारा आरोपी दीपक राम के विरुद्ध हत्या के लिए बी एन एस की धारा 103(1) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया।
पुलिस की पूछताछ पर आरोपी दीपक राम ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उसके पिता मृतक बंधु राम के द्वारा उसे, आए दिन , काम धाम नहीं करते हो, घर में पड़े रहते हो कहा जाता था, जिसको लेकर उनके मध्य वाद विवाद होते रहता था, घटना वाली रात को भी इसी बात को लेकर दोनों पिता पुत्र में विवाद हो रहा था, इसी दौरान आवेश में आकर आरोपी दीपक राम के द्वारा, फर्श पत्थर से अपने पिता मृतक बंधु राम के सिर, नाक व कनपटी में वार कर दिया गया, जिससे कि मृतक बंधु राम की मृत्यु हो गई। पुलिस के द्वारा हत्या में प्रयुक्त पत्थर को भी जब्त कर लिया गया है। आरोपी दीपक राम को प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। मामले की कार्यवाही व आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली जशपुर निरीक्षक आशीष कुमार तिवारी, सहायक उप निरीक्षक विपिन किशोर केरकेट्टा, सहायक उप निरीक्षक मनोज भगत, आरक्षक विनोद तिर्की व नगर सैनिक थानेश्वर देशमुख की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
The post CG Crime : काम का ताना मारना पड़ गया भारी, जशपुर में बेटे ने पिता की कर दी बेरहमी से हत्या appeared first on ShreeKanchanpath.