प्रयागराजः उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में शादी के ठीक एक दिन पहले दूल्हे ने दुल्हन को फोन किया. उसके एक कॉल से दुल्हन के परिवार में खलबली मच गई. पूरा परिवार शादी की तैयारियों में जुटा था, लेकिन खबर सुनकर सब सन्न रह गये. दूल्हे से काफी मिन्नतें की गईं, लेकिन वह किसी भी कीमत पर शादी करने को तैयार नहीं हुआ. उसने कहा कि उसके पूरे परिवार को शादी नहीं करने की धमकी दी जा रही है. लेकिन हकीकत कुछ और ही निकली.यूपी के प्रयागराज जिले में एक लड़की की शादी होने से महज एक दिन पहले ही रिश्ता टूट गया. लड़की हरियाणा की एक कंपनी में असिस्टेंट मैनेजर है. बीते साल दिसंबर 2023 में बिहार के मुजफ्फरपुर के रहने वाले आशीष सरकार अपने माता-पिता के साथ लड़की के घर आए थे. दोनों परिवारों की आपस में चर्चा के बाद रिश्ता तय हुआ. लड़का अमेरिका में जॉब करता है. 31 जुलाई 2024 को शादी की तारीख तय हुई थी, लेकिन शादी से ठीक एक दिन पहले लड़के ने अमेरिका से फोन लगाकर रिश्ता तोड़ दिया. मामले में लड़की वालों ने दूल्हा पक्ष के खिलाफ धूमनगंज पुलिस थाने में केस दर्ज कराया हैबताया जा रहा है कि घर में शादी की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी थीं. मेहमानों को शादी न्योता तक दे दिया था, लेकिन ठीक एक दिन पहले ही दूल्हे के एक फोन से पूरा परिवार की खुशियां फीकी पड़ गईं. परिवार में कई मेहमान आ भी चुके थे और रस्में दुल्हन के साथ की जा रही थीं. तभी लड़के कौशिक ने अमेरिका से दुल्हन को फोन कर कहा कि मैं यह शादी नहीं कर सकता मेरे परिवार वालों को जान से मारने की धमकी मिल रही है. यह सब सुनते ही दुल्हन के परिवार वालों के होश उड़ गए.दुल्हन पक्ष का कहना है कि अपने स्तर पर पड़ताल की तो पता चला कि दुल्हा पक्ष को कोई धमकी नहीं दे रहा था. उसने अपने दोस्त के नंबर से घर पर कॉल करवाकर झूठी साजिश रची है. अब मामले में दुल्हन पक्ष के लोगों ने दूल्हे और उसके परिवार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
0 2,500 1 minute read