देश दुनिया

पवन सिंह-अंजलि राघव के भोजपुरी गाने पर हाईवे पर डांस करती दिखी लड़की

पवन सिंह और अंजलि राघव का भोजपुरी गाना ‘सइयां सेवा करे’ इन दिनों खूब वायरल हो रहा है. इस गाने में दोनों स्टार जोड़ी को काफी पसंद भी किया जा रहा है. साथ ही, सोशल मीडिया पर इस गाने पर जमकर रील्स भी बनाई जा रही हैं. इसी क्रम में एक लड़की ने इस गाने पर एक रील बनाई है, जो अब वायरल हो रही है. यह रील हाइव किनारे बनाई गई है.नई दिल्ली. पवन सिंह को भोजपुरी सिनेमा का पावर स्टार कहा जाता है. उनके गाने को लेकर फैंस में एक अलग लेवल की दीवानगी है. यही वजह है कि पवन सिंह के गाने रिलीज होते ही तहलका मचा देते हैं. इन दिनों उनका एक गाना खूब धमाल मचा रहा है. जिसका टाइटल है- ‘गोदी में लेके’. इसमें पवन सिंह, शालिनी यादव के साथ नजर आ रहे हैं. इस गाने को पवन सिंह और शिल्पी राज ने मिलकर गया है. वीडियो सॉन्ग को यूट्यूब पर 124 मिलियन से ज्यादा यानी 12.4 करोड़ व्यूज मिल चुके हैं.पवन सिंह जब एक्टिंग नहीं थे, तब भी एक बड़े सिंगर थे. आज वह न सिर्फ भोजपुरी इंडस्ट्री बल्कि बॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर हैं. यहां हम पवन के शुरुआती दिनों के उस गाने के बारे में बता रहे हैं, जिसे भोजपुरिया जवार ने खूब पसंद किया. इतना ही नहीं पवन सिंह को स्टार सिंगर भी बना दिया. उनको स्टार बनाने वाले गानों में एक ‘दरोगा जी हो चार दिन से पियवा बा नापता’ है. गाने में पवन सिंह सिंगर के तौर पर दिख रहे हैं. गाने का सार यह है कि एक महिला का पति कहीं खो गया है. महिला पुलिस स्टेशन में उसकी शिकायत दर्ज करवाने पहुंची है. वह पुलिस ऑफिसर को अपनी पीड़ा बता रही है. इसे 58 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले.भोजपुरी स्टार पवन सिंह और काजल राघवानी की ‘हुकूमत’ साल 2015 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म का गाना ‘देहिया जवान’ खूब पॉपुलर हुआ था और कमाल की बात है कि आज भी गाने का क्रेज खत्म नहीं हुआ है. पवन सिंह और काजल राघवानी का ‘देहिया जवान’ सुपरहिट गानों में शुमार हो चुका है. वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों सितारों ने जबरदस्त डांस किया है. इसके वीडियो को यूट्यूब पर 35 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.पवन सिंह भोजपुरी इंडस्ट्री में पावर स्टार के नाम से जाने जाते हैं. उनकी फिल्में हो या गाने सब सुपरहिट होते हैं. यहां हम आपको उनके एक ऐसे गाने के बारे में बता रहे हैं, जिसके यूट्यूब पर 333 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज हैं. इसमें उनका बहुत ही रोमांटिक अंदाज देखने को मिल रहा है. वह एक्ट्रेस पलक वर्मा के साथ रोमांस करते दिख रहे हैं. बारिश में दोनों का बेहतरीन और बोल्ड लुक देखने को मिल रहा है. इस गाने का ‘सड़िया’ है. इसे पवन सिंह के साथ शिवानी सिंह ने गाया है.पवन सिंह के गाने रिलीज होते ही धमाल मचा देते हैं. यही वजह है कि उन्हें भोजपुरी सिनेमा का पावरस्टार कहा जाता है. उन्होंने अपने करियर में एक से एक सुपरहिट गाने दिए हैं. इन दिनों पवन सिंह का गाना ‘चोलिया में अटकल परान’ धमाल मचा रहा है. इस गाने में पवन सिंह के साथ काजल राघवानी नजर आ रही हैं. दोनों ने जबरदस्त डांस किया है. ‘चोलिये में अटकल परान’ फिल्म ‘हुकूमत’ का है. इस गाने को पवन सिंह ने ही गाया है. वीडियो सॉन्ग ‘चोलिये में अटकल परान’ को 84 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button