सोशल मीडिया पर अक्सर आपको ऐसे वीडियो देखने को मिलते रहते हैं, जिसमें एक ही बाइक पर 5 से 7 लोग सवारी करते दिखाई देते हैं. इतना ही नहीं, एक बाइक पर 10 लोगों के एकसाथ सवारी करने का भी वीडियो वायरल (Viral Video) हो चुका है. वो इसलिए क्योंकि भारतीय लोग जुगाड़ के मामले में कभी पीछे नहीं रहते. ट्रेन हो बस हो या फिर स्कूटी हो बैठने के लिए लोग जुगाड़ कर ही लेते हैं. सोशल मीडिया पर अब एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें एक ही स्कूटी पर 5 लड़के सवार होकर जाते दिख रहे हैं.वायरल हो रहे वीडियो में दिखाया गया है कि रात के अंधेरे में बीच सड़क पर 5 लड़के एक ही स्कूटी पर सवार बेपरवाह होकर जा रहे हैं. तभी कार सवार एक महिला उधर से गुज़रती है और स्कूटी पर सवार लड़कों पर उसकी नज़र पड़ती है. उन्हें देखते ही महिला वीडियो बनाने लगती है. लेकिन, तभी महिला की नज़र स्कूटी पर सवार पांचवे शख्स पर पड़ती है और उसे देखते ही वो अपनी हंसी को कंट्रोल नहीं कर पाती. क्योंकि वो शख्स जिस तरह से स्कूटी पर बैठा है वो देखकर तो कोई भी हंस पड़ेगा. वहीं, स्कूटी पर बैठे एक शख्स के हाथ पर प्लास्टर भी बंधा है. इसके बावजूद वो इतने लोगों के साथ स्कूटी पर बैठकर खतरों के खिलाड़ी बनने की कोशिश कर रहे हैं.वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @kanishkakhanna नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को अबतक 70 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 5 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट्स कर रहे हैं और वीडियो के मज़े भी ले रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- आप हंस रहे हैं और वो जी रहे हैं. दूसरे ने लिखा- आपसे 10 गुना खुश होंगे. तीसरे यूजर ने लिखा- असली जिंदगी वो जी रहे हैं बहन. इस वीडियो के बारे में आपका क्या कहना है? कमेंट करके बताइए.
0 2,501 1 minute read