जीपीएम। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75 वें जन्म दिवस के अवसर पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसी अभियान के अंतर्गत गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में ‘‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान‘‘ के तहत आज महिलाओं के स्वास्थ्य और जागरूकता को ध्यान में रखते हुए ‘‘वूमेन वेलनेस वॉक‘‘ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी के नेतृत्व में की गई, जिन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारी-कर्मचारियों और महिलाओं को स्वस्थ रहने और अपने परिवार को सशक्त बनाने की शपथ दिलाई।
कार्यक्रम के तहत आयोजित वूमेन वेलनेस वॉक में महिलाओं ने लगभग 5 किलोमीटर की दूरी चल कर तय की। यह वॉक दत्तात्रेय गार्डन से शुरू होकर रानी दुर्गावती चौक, तिराहा चौक, सारबहरा जोगीडोंगरी, अनीश चौक होते हुए मड़ना स्थित महफिल रेस्टोरेंट तक संपन्न हुई। इस दौरान प्रतिभागियों में उत्साह और जागरूकता का विशेष उत्साह देखा गया। वॉक के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि स्वस्थ महिला ही सशक्त परिवार की नींव होती है और उन्हें अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहना आवश्यक है।
इस अवसर पर सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत ‘‘नशा मुक्त भारत अभियान‘‘ की भी शपथ दिलाई गई। कलेक्टर मंडावी ने कहा कि देश की युवा शक्ति समाज एवं राष्ट्र के विकास में अहम भूमिका निभाती है, ऐसे में यह आवश्यक हो जाता है कि युवा वर्ग नशा मुक्त भारत अभियान से जुड़कर एक स्वस्थ, समर्थ और जागरूक राष्ट्र के निर्माण में योगदान दें। इस प्रेरणादायक कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिला अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए।

The post सेवा पखवाड़ा : स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत ‘वूमेन वेलनेस वॉक‘ का आयोजन appeared first on ShreeKanchanpath.