गर्मी के प्रचंड तांडव ने पूरे देश को अपनी चपेट में ले लिया है। चिलचिलाती धूप और तेज हवाओं ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। भीषण गर्मी से स्कूली बच्चे भी परेशान हो रहे हैंइसी बीच, राज्य सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। छात्रों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए 18 अप्रैल से 20 अप्रैल तक राज्य भर के सभी स्कूल बंद रहेंगे।
यह फैसला 1 से 12वीं तक की सभी सरकारी, गैर-सरकारी और निजी विद्यालयों पर लागू होगा। गर्मी से बचाव के लिए सरकार द्वारा यह ज़रूरी कदम उठाया गया है। सरकार द्वारा छुट्टी की घोषणा की गई है।
सरकार के इस फैसले से गर्मी से बेहाल छात्रों और उनके अभिभावकों को बड़ी राहत मिली है। लंबे समय से स्कूल बंद करने की मांग उठ रही थी। जिस पर सरकार ने अब यह पहल की है।राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए ऑर्डर के तहत सभी सरकारी गैर सरकारी सहित निजी प्राप्त सहायता प्राप्त स्कूल लगातार 3 दिन तक बंद रहेंगे।
प्रदेश में तीन दिन तक भारी गर्मी के साथ हीट वेव चलने की चेतावनी जारी की गई है। जिसके कारण 1 से 12वीं तक के छात्रों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया है।
ऐसे में 18 अप्रैल से 20 अप्रैल तक स्कूलों को बंद रखा जाएगा लगातार तीन दिन तक स्कूल बंद रखने से छात्रों को राहत मिलेगी।
तापमान में इजाफा
बता दे की उड़ीसा में तेजी से तापमान में इजाफा देखा जा रहा है। इसके साथ ही तापमान बढ़कर 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। मयूर गंज में सबसे अधिक तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है। ऐसे में लगातार छात्र और उनके माता-पिता द्वारा स्कूल के समय में बदलाव करने के साथ ही स्कूल बंद करने की गुजारिश की जा रही थी।