*कबीरधाम पुलिस द्वारा स्कूलों में साइबर जागरूकता अभियान – बच्चों को दिए गए डिजिटल सुरक्षा के मूलमंत्र*
श्रीमान पुलिस अधीक्षक कबीरधाम श्री धर्मेन्द्र सिंह (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र बघेल (रा.पु.से.), श्री पंकज पटेल (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन में जिले में लगातार साइबर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में दिनांक 13.09.2025 को दो शैक्षणिक संस्थानों में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।
थाना पिपरिया क्षेत्र अंतर्गत आत्मानंद स्कूल, पिपरिया में बच्चों को साइबर सुरक्षा एवं साइबर अपराधों से बचाव संबंधी विस्तृत जानकारी दी गई। बच्चों को इंटरनेट का सुरक्षित उपयोग करने, सोशल मीडिया पर सावधानी बरतने, ऑनलाइन फ्रॉड से बचने तथा डिजिटल माध्यमों में अपनी व्यक्तिगत जानकारी की सुरक्षा करने के व्यावहारिक तरीके समझाए गए।
इसी प्रकार थाना पांडातराई क्षेत्र अंतर्गत डिवाइन पब्लिक स्कूल पांडातराई में भी साइबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को मोबाइल एप्लिकेशन का सुरक्षित उपयोग, पासवर्ड प्रोटेक्शन, ओटीपी शेयर न करने, गेमिंग प्लेटफॉर्म्स एवं ऑनलाइन क्लासेज में सावधानी बरतने के उपाय बताए गए।
दोनों ही विद्यालयों में आयोजित इन कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य बच्चों को डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रखना एवं उन्हें भविष्य में जिम्मेदार नेटिजन बनाने की दिशा में प्रेरित करना रहा। पुलिस अधिकारियों ने बच्चों को यह भी समझाया कि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत माता-पिता एवं पुलिस को दें।
कबीरधाम पुलिस का यह प्रयास आने वाली पीढ़ी को न केवल शिक्षा बल्कि डिजिटल सुरक्षा के क्षेत्र में भी मजबूत कर रहा है।