Blog

पाटन में तीज मिलन समारोह: तीज क्वीन का ताज अखरा की सरस कश्यक, पाटन की दिव्या बंछोर और खोरपा की कामिनी धुरन्धर के नाम

छ.ग.मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज पाटन राज द्वारा तीज मिलन समारोह का आयोजन
पाटन। छ.ग.मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज पाटन राज द्वारा तीजा मिलन समारोह का भब्य आयोजन रविवार को कुर्मी भवन पाटन में युगल आडिल राजप्रधान मनवा कुर्मी समाज पाटन राज के संयोजन में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती छाया वर्मा पूर्व राज्य सभा सांसद, अध्यक्षता श्रीमती रंजना वर्मा महिला अध्यक्ष कुर्मी समाज पाटन राज, अतिविशिष्ट अतिथि श्रीमती सत्यभामा परगनिहा राजप्रधान धमधा राज, श्रीमती सुनीता वर्मा राजप्रधान बलौदाबाजार राज, विशेष अतिथि के रूप में जय श्री वर्मा, संरक्षक महिला कार्यकारिणी पाटन राज एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य दुर्ग, राजेश्वरी वर्मा समाज सेविका सहित दसो राज के महिला प्रमुख उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत समाज के महापुरुष छत्रपति शिवाजी महाराज, स्वामी आत्मानंद जी महाराज, डॉ. खूबचंद बघेल, भारतमाता एवं शिव जी के छायाचित्रों की पूजा अर्चना एवं राजगीत के साथ किया गया।

image 5

महिलाओं के द्वारा विभिन्न प्रकार के खेलो का आयोजन किया गया जिसमें- तीज क्वीन का ताज सरस कश्यप (अखरा) प्रथम, दिव्या बंछोर (पाटन) द्वितीय, कामिनी धुरन्धर खोरपा तृतीय स्थान पर रहे। मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम पुष्पा वर्मा अखरा, आलता प्रतियोगिता में प्रथम दिव्या बंछोर पाटन, द्वितीय दानेश्वरी कश्यप अखरा, एवं व्यंजन प्रतियोगिता प्रथम उर्वशी वर्मा देवादा द्वितीय स्थान पर तेजेश्वरी बंछोर अखरा सहित अन्य प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया गया और साथ ही छ.ग.मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज पाटन राज के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले महिलाओं को जिसमें ऋचा वर्मा अमलेश्वर उद्घोषक आकाशवाणी रायपुर,अर्चना धुरंधर रानीतराई थाना प्रभारी महिला थाना रायपुर, सीमा वर्मा अमलेश्वर अधिवक्ता, दिपाली वर्मा मटंग माड्यूलिंग एवं पत्रकारिता, छाया वर्मा परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास पाटन, शिक्षा के क्षेत्र में पुष्पा वर्मा,कृषि के क्षेत्र में प्रभा वर्मा पंदर को शाल, श्रीफल एवं मोमेंटो से अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया।

image 6

राजप्रधान युगल आडिल अपने संक्षिप्त उदबोधन में कहा कि यह तीजा मिलन का कार्यक्रम उन माताओं बहनों के लिए है जो अथक परिश्रम करके विपरीत परिस्थितियों में भी अपने बच्चो को पढ़ा लिखा कर शिक्षित एवं योग्य बनाते है, जो आज विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दे रहे है या अपने स्वयं का ब्यवसाय कर रहे है। ऐसे प्रतिभाओं को हम इस मंच के माध्यम से सम्मानित करने का एक छोटा सा प्रयास ‘एक कदम समाज सेवा की ओरÓ कर रहे है। जिससे आने वाले पीढ़ी इसका अनुशरण करेंगे।जिसका भविष्य में अच्छा परिणाम देखने को मिलेगा।मैं इस मच के माध्यम से इस तीजा मिलन कार्यक्रम में सहयोग करने वाले दानदाताओं को बहुत बहुत साधुवाद संप्रेषित करता हूं। एवं भविष्य में भी ऐसी सहयोग की अपेक्षा करता हूं।

Untitled design
image 7

मुख्य अतिथि छाया वर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि छ. ग.म.कु.क्ष. समाज पाटन राज महिला कार्यकारिणी के द्वारा भब्य तीजा मिलन समारोह का आयोजन किया गया है जिसमे हजारो की संख्या में महिलाओं की भीड़ यह दर्शाता है कि पाटन राज की महिलाएं समाज के प्रति काफी जागरूक है जो सामाजिक संगठन में एकता का परिचायक है,यहाँ की बहने आत्म निर्भर है इसलिए सभी क्षेत्रों में अपना परचम लहरा रही है। जिसका उत्कृष्ट परिणाम इस मंच के माध्यम से देखने को मिला। पाटन राज के राजप्रधान भाई युगल आडिल एवं महिला अध्यक्ष बहन रंजना वर्मा तथा राज कार्यकारिणी को जो मुझे इस पावन मंच पर अतिथि बनाकर सम्मान दिया जिसके लिए मैं इस भव्य एवं सफल आयोजन के लिए बहुत बहुत बधाई देती हूँ।

teej milan patan 1

कार्यक्रम का संचालन प्रभा वर्मा ने किया इस अवसर पर मुख्य रूप से रानी बंछोर, मीना वर्मा, हेमलता वर्मा, हीरादेवी वर्मा, संगीता धुरंधर, हुलसी वर्मा, सुषमा वर्मा, अमरीका वर्मा, मंजू वर्मा, राजेश्वरी वर्मा, केदार कश्यप राजमंत्री, राकेश आडिल युवाअध्यक्ष, कमलेश वर्मा जनपद उपाध्यक्ष, लीलाधर वर्मा, ललित बिजौरा, शंकर वर्मा, राजेश वर्मा, किशोर कुमार वर्मा, विपिन बंछोर युवा उपाध्यक्ष, जस्सू जितेश वर्मा, नीलमणी वर्मा, काजल वर्मा बालिका अध्यक्ष, किरण बंछोर, जागृति वर्मा, परमेश्वरी वर्मा, सत्यभामा वर्मा, पुष्पलता वर्मा, लक्ष्मी वर्मा, लता वर्मा, कांति वर्मा सहित हजारो की संख्या में स्वजातीय उपस्थित रहे

The post पाटन में तीज मिलन समारोह: तीज क्वीन का ताज अखरा की सरस कश्यक, पाटन की दिव्या बंछोर और खोरपा की कामिनी धुरन्धर के नाम appeared first on ShreeKanchanpath.

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button