Blog

Weather update: मौसम विभाग की चेतावनी, छत्तीसगढ़ में दो दिन भारी बारिश के आसार, तापमान में उतार-चढ़ाव जारी

रायपुर। बंगाल की खाड़ी में सक्रिय निम्न दबाव क्षेत्र और ओडिशा तट पर बने सिस्टम के असर से छत्तीसगढ़ में अगले 48 घंटे तेज बारिश का दौर देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि राज्य के दक्षिण और मध्य हिस्सों में भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है।

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार गुरुवार को प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा के साथ गरज-चमक और बिजली गिरने की स्थिति बनेगी। एक-दो स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश का भी पूर्वानुमान है। सबसे ज्यादा असर मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ में होने की संभावना जताई गई है।

CEC

बस्तर संभाग में रिकॉर्ड वर्षा
पिछले 24 घंटों में बस्तर संभाग के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश हुई है। सुकमा में 210 मिमी, बास्तानार में 200 मिमी, लोहांडीगुड़ा में 190 मिमी, दरभा में 170 मिमी और गीदम व कोंटा में 160-160 मिमी वर्षा दर्ज की गई। वहीं दुर्ग संभाग में भी कहीं-कहीं तेज बारिश हुई।

Untitled design

तापमान में उतार-चढ़ाव
बिलासपुर में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और राजनांदगांव में न्यूनतम तापमान 20.5 डिग्री दर्ज किया गया। राजधानी रायपुर में अधिकतम 32.9 और न्यूनतम 22.5 डिग्री रहा। आने वाले दिनों में रायपुर में गरज-चमक के साथ बौछारें गिर सकती हैं, अधिकतम तापमान करीब 34 और न्यूनतम 25 डिग्री तक रह सकता है।

28 और 29 अगस्त का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के मुताबिक 28 अगस्त को प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा के साथ दक्षिण छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की संभावना है। 29 अगस्त को दक्षिणी जिलों में जोरदार वर्षा हो सकती है, जबकि उत्तर और मध्य क्षेत्रों में बौछारें पड़ेंगी। इसके बाद बारिश की तीव्रता घटने की संभावना है।

सक्रिय सिस्टम
उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव क्षेत्र ऊपरी हवा के चक्रवाती घेराव के साथ 7.6 किलोमीटर की ऊँचाई तक सक्रिय है। यह सिस्टम पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है। साथ ही मानसून द्रोणिका बीकानेर, बनस्थली, दमोह, पेण्ड्रारोड होते हुए इस सिस्टम तक फैली हुई है, जिससे प्रदेश में लगातार बारिश की स्थिति बनी हुई है।

The post Weather update: मौसम विभाग की चेतावनी, छत्तीसगढ़ में दो दिन भारी बारिश के आसार, तापमान में उतार-चढ़ाव जारी appeared first on ShreeKanchanpath.

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button