छत्तीसगढ़

बसना में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का भव्य आयोजन,मंत्री गजेंद्र यादव, सांसद रूपकुमारी चौधरी एवं विधायक डॉ संपत अग्रवाल हुए शामिल

*बसना में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का भव्य आयोजन,मंत्री गजेंद्र यादव, सांसद रूपकुमारी चौधरी एवं विधायक डॉ संपत अग्रवाल हुए शामिलIMG 20250826 WA0008*

*विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने किया शिक्षा मंत्री का अभिनंदन, बसना में जन्माष्टमी महोत्सव में उमड़ा जनसैलाब*

*श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर बसना में भव्य आयोजन, विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने शिक्षा मंत्री को बताया ‘शिक्षा का मार्गदर्शक’*

*श्रीकृष्ण जन्मोत्सव में उमड़ा जनसमूह, विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने कहा-यादव समाज की विरासत है हमारी सांस्कृतिक शक्ति*

*बसना* । बसना-सरायपाली क्षेत्र में फुलझर राज झरिया यादव समाज द्वारा आयोजित श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन भक्तिमय और उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। इस समारोह में प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव, सांसद रूपकुमारी चौधरी और बसना विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।

नव-नियुक्त कैबिनेट मंत्री गजेंद्र यादव का बसना में प्रथम आगमन पर विधायक कार्यालय में जोरदार स्वागत किया गया। कार्यकर्ताओं ने पुष्प वर्षा और आतिशबाजी के साथ उनका अभिनंदन किया। विधायक डॉ. सम्पत अग्रवाल ने मंत्री यादव को शॉल, श्रीफल और छत्तीसगढ़ का प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर लेखक प्रेमचंद साव द्वारा लिखित पुस्तक “प्रेम पाती” का विमोचन भी हुआ। कैबिनेट मंत्री गजेन्द्र यादव, सांसद व प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती रुप कुमारी चौधरी एवं विधायक डॉ सम्पत अग्रवाल ने गौमाता को चना, गुड़ व फल खिला कर आशीर्वाद प्राप्त किये।

विधायक डॉ. सम्पत अग्रवाल ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि मंत्री गजेंद्र यादव के नेतृत्व में शिक्षा विभाग नई ऊंचाइयों को छुएगा। उन्होंने मंत्री यादव के सरल अधिकारी स्वभाव, दूरदर्शी सोच और शिक्षा के प्रति समर्पण की सराहना की और कहा कि उनका अनुभव प्रदेश के शैक्षणिक परिदृश्य को सशक्त बनाएगा।

झेरिया यादव समाज द्वारा आयोजित कृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम में शिरकत करते हुए मंत्री गजेंद्र यादव ने अपने उद्बोधन में कहा कि बसना में आयोजित श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव में आना उनके लिए गर्व और सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री का कार्यभार ग्रहण करने के बाद यह उनका पहला सार्वजनिक कार्यक्रम है और भगवान श्रीकृष्ण के कुल वंशज समाज के बीच उपस्थित होना उनके लिए विशेष अवसर है।

महासमुंद सांसद रूपकुमारी चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि यह हमारे लिए गौरव की बात है कि जन्माष्टमी के अवसर पर यादव समाज के गौरव, प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव हमारे बीच मौजूद हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि मंत्री यादव के नेतृत्व में प्रदेश का शिक्षा विभाग नई ऊँचाइयाँ छुएगा।

विधायक डॉ. सम्पत अग्रवाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा मंत्री श्री गजेंद्र यादव को कार्यभार ग्रहण करने के बाद प्रथम बार बसना आगमन पर शुभकामनाएं दीं और कहा कि मंत्री जी की मेहनत और लगन से शिक्षा विभाग नई ऊँचाइयों पर पहुँचेगा तथा बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में नया अध्याय जोड़ेगा।

विधायक डॉ सम्पत अग्रवाल ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण का जीवन हमें धर्म, नीति और कर्म की गहरी प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि उनके आदर्श आज भी हमारे जीवन को दिशा देने वाले हैं। उन्होंने यादव समाज की ऐतिहासिक भूमिका और भगवान श्रीकृष्ण के योगदान को रेखांकित करते हुए कहा कि यादव वंश ने भारतीय संस्कृति को समृद्ध किया है। श्रीकृष्ण की लीलाएं केवल धार्मिक नहीं, बल्कि सामाजिक और नैतिक चेतना का भी प्रतीक हैं।

महोत्सव के दौरान भजन संध्या, रासलीला और श्रीकृष्ण की झांकी ने सभी उपस्थित लोगों को भावविभोर कर दिया। स्थानीय कलाकारों और बच्चों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से माहौल को और भी जीवंत बना दिया। यह आयोजन भक्ति और सांस्कृतिक विरासत का एक अनुपम संगम रहा।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष येतराम साहू, जिला उपाध्यक्ष रमेश अग्रवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता कैलाश अग्रवाल, नगर पंचायत बसना के पूर्व उपाध्यक्ष सुमित अग्रवाल, नगर पंचायत उपाध्यक्ष शीत गुप्ता, फुलझर झरिया यादव समाज बसना सरायपाली के अध्यक्ष जगतराम यादव, कोषाध्यक्ष खुलुराम यादव, झरिया तहसील अध्यक्ष नरेंद्र यादव, जनपद पंचायत बसना की अध्यक्ष हिलेश्वरी निराला, उपाध्यक्ष मोहित पटेल, पार्षदगण, जनपद सदस्यगण, जिला पंचायत सदस्यगण, विधायक प्रतिनिधिगण, भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button