हर घर तिरंगा अभियान के तहत जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज शपथ
कवर्धा, अगस्त 2025। हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत आज जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री एफ.आर. वर्मा, सहायक संचालक श्री यू.आर. चन्द्राकर, श्री एम.के. गुप्ता एवं श्री डी.जी. पात्रा, एम.आई.एस. प्रशासक श्री सतीश यदु, प्रभारी क्रीड़ा अधिकारी श्री दिनेश कुमार साहू, मुख्य लिपिक श्री शिव कुमार निर्मलकर सहित कार्यालय परिवार के सभी अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी श्री वर्मा ने देश के गौरव राष्ट्रीय ध्वज का सत्यनिष्ठा से सम्मान करने का संकल्प दिलाया। उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए ध्वज संहिता के पालन, हर घर तिरंगा, घर-घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने तथा राष्ट्रप्रेम और देशभक्ति की भावना को जन-जन तक पहुंचाने का संदेश दिया। सभी उपस्थितजनों ने देशभक्ति के नारों के साथ राष्ट्र की एकता, अखंडता और सम्मान बनाए रखने की शपथ ली।