रायपुर। अंतर्राष्टीय युवा दिवस उपलक्ष्य में मंगलवार को सघन प्रचार-प्रसार कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिसके अंतर्गत स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने दो मोबाईल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सघन प्रचार-प्रसार कार्यक्रम अंतर्गत 12 अगस्त से 12 अक्टूबर 2025 तक, दो माह के लिए आयोजित किया जा रहा है। जिसमें व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाकर दो अक्टूबर को राज्य के समस्त ग्राम पंचायतों में एचआईवी संक्रमितो के प्रति होने वाले भेदभाव को कम करने के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर शपथ लिया जायेगा।
उपरोक्त कार्यक्रम में सभी जिलो में मोबाईल आईईसी वैन तथा कलादल के माध्यम से जन-जागरुकता तथा झुग्गी बस्तियों में रैलियों का भी आयोजन किया जाएगा। राज्य के 19 प्रभावी जिलो में विशेष अभियान आयोजित कर एड्स नियंत्रण समिति के परामर्शदाताओं लक्षित हस्तक्षेप परियोजनाओं के परामर्शदाताओं और ओआरडब्लू के माध्यम से पांच हजार ग्राम पंचायतों में ग्रामीणो को संवेदीकृत किया जाएगा और इन जिलों के सभी उच्च, उच्चतर विद्यालयों, महाविद्यालयो के विद्यार्थियों को संवेदीकृत किया जाएगा।

इन जिलों की पांच हजार ग्राम पंचायतों में मितानिनों के द्वारा गृह भ्रमण कर नागरिकों को एचआईवी की जल्दी जांच के महत्व को तथा जो एचआईवी संक्रमित हो गये हैं उन्हें निःशुल्क एआरटी की दवायें एआरटी केन्द्रो से लेने हेतु प्रोत्साहित करेंगी। साथ ही साथ 76 इंटीग्रेटेड हेल्थ कैम्प का भी आयोजन किया जा रहा है। जिससे कि ग्रामीण स्तर पर ही टीबी, हेपेटाईटिस-बी, हेपेटाईटिस-सी, मानसिक स्वास्थ्य, एचआईवी और सिफलिस की परामर्श एवं जांच निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। इसी तारतम्य में 02 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर एचआईवी संक्रमितो के प्रति भेदभाव मुक्त समाज निर्मित करने के लिए शपथ लिया जाएगा।

राज्य के सचिव स्वास्थ्य, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा आयुक्त सह परियोजना संचालक के मार्गदर्शन में विकासखण्ड स्तर तक सघन प्रचार-प्रसार कार्यक्रम की माईक्रो प्लानिंग की गई। जिससे की समस्त जिलो में एचआईवी संक्रमितो के प्रति होने वाले भेदभाव को समाप्त किया जा सके। आज के कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण समिति के अतिरिक्त परियोजना संचालक, जिला एड्स नियंत्रण समिति के नोडल अधिकारी, रेड रिबन क्लब के नोडल अधिकारी, रेड रिबन क्लब के सैकड़ों छात्र-छात्रायें तथा छग राज्य एड्स नियंत्रण समिति के अधिकारी व कर्मचारियों ने अपनी सहभागिता दी। वर्चुअल रुप से समस्त जिलो के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, नोडल अधिकारी एड्स, अन्य विभागों के नोडल अधिकारी एवं 276 रेड रिबन क्लब के छात्र-छात्राएं भी सम्मिलित हुए।
The post एचआईवी एड्स की रोकथाम व जागरुकता के लिए सघन प्रचार-प्रसार कार्यक्रम शुरू, स्वास्थ्य मंत्री ने मोबाइल वैन दिखाई हरी झंडी appeared first on ShreeKanchanpath.