भिलाई। जवाहर नगर स्थित केएच मेमोरियल स्कूल प्रबंधन अवैध कब्जे की शिकायत की गई है। सुशासन तिहार के दौरान हुई इस शिकायत पर भिलाई निगम ने अब संज्ञान लिया है। एक दिन पहले आयुक्त के निर्देश पर सहायक राजस्व अधिकारी ने स्थल निरीक्षण किया है। बताया जा रहा है कि अवैध कब्जे की शिकायत की अब जांच शुरू कर दी गई है।
दरअसल सुशासन तिहार के दौरान निगम को एक शिकायत मिली। इस शिकायत में बताया गया कि केएच मेमोरियल स्कूल के सामने खाली जमीन पर कब्जा कर पार्किंग बना दिया गया है। यहां पर स्कूली बच्चों की साइकिल व स्टाफ की गाड़ियां पार्क की जाती है। शिकायत कर्ता कहन था कि उक्त जमीन पर केएच मेमोरियल स्कूल द्वारा कब्जा किया गया है।

सुशासन तिहार में हुई इस शिकायत पर निगम प्रबंधन ने लंबे समय तक ध्यान नहीं दिया। एक दिन पहले आयुक्त राजीव पाण्डेय के निर्देश पर सहायक राजस्व अधिकारी शरद दुबे ने अपनी टीम के साथ उक्त स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान दौरान जोन आयुक्त येशा लहरे, कार्यपालन अभियंता अरविंद शर्मा, उप अभियंता अर्पित बंजारे उपस्थित रहे। सहायक राजस्व अधिकारी शरद दुबे ने बताया कि केएच मेमोरियल स्कूल प्रबंधन द्वारा कब्जे की शिकायत पर जांच किया जा रहा है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

The post केएच मेमोरियल स्कूल प्रबंधन पर अवैध कब्जे की शिकायत, निगम ने शुरू की जांच appeared first on ShreeKanchanpath.