रायपुर। मंगलवार को उत्तराखंड के धराली में बादल फटने से पूरा गांव जमींदोज हो गया। घटना में चार लोगों के मौत की पुष्टि हुई और कई लोगों के मलबे में दबे होने ही सूचना मिली। इस प्राकृतिक आपदा क बाद सरकार ने रेस्क्यू कर सैकड़ों लोगों को सुरक्षित निकाला। वहीं इस घटना को लेकर सीएम साय ने दुख जताया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर अपनी संवेदनाएं जताई हैं।
पोस्ट में सीएम साय ने कहा कि उत्तराखंड के धराली (उत्तरकाशी) क्षेत्र में बादल फटने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना अत्यंत पीड़ादायक और हृदय विदारक है। भगवान बदरी विशाल जी से इस दुर्घटना में प्रभावित लोगों के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी की निगरानी में राज्य और केंद्र के राहत एवं बचाव दल पूरी तत्परता के साथ युद्ध स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं। परिणामस्वरूप अब तक सैकड़ों जिंदगियां बचा ली गई हैं। छत्तीसगढ़ सरकार इस संकट की घड़ी में उत्तराखंड सरकार और पीड़ितों के साथ खड़ी है।

The post उत्तराखंड के धराली में बादल फटने की घटना पर सीएम साय ने जताया दु:ख, एक्स पर किया पोस्ट appeared first on ShreeKanchanpath.