रायपुर। राजधानी रायपुर में सोमवार को दिन दहाड़े कारोबारी से लगभग 15 लाख की लूट हो गई। बदमाशों ने कारोबारी की कार रुकवाई और चाकू-कट्टा अड़ाते हुए तीन अंगूठियां उतरवाई और बैग लेकर रफूचक्कर हो गए। सुनसान जगह पर दिन दिहाड़े हुई इस लूट के बाद पुलिस महकमें हड़कंप मच गया। मामला पंडरी थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर करीब 12 बजे कारोबारी चिराग जैन से लूट हुई। चिराग जैन की रेलवे स्टेशन के पास बोरवेल पार्ट्स की दुकान है। वह विधानसभा इलाके में अपने घर से दुकान के लिए निकला था। कारोबारी कार में सड्डू इलाके में पहुंचा। सुनसान जगह पर 3 युवक बाइक पर कार के सामने आ गए। चिराग जैन ने अपनी गाड़ी रोक दी। बाइक सवार उतरे और चिराग जैन को पकड़ कर कट्टा और चाकू अड़ा दिया। बदमाशों ने ने कार में रखे हुए 15 लाख रुपए कैश लूट लिया। इसके बाद आरोपियों ने उसके हाथ में पहनी 3 सोने की अंगूठियां को भी उतरवा लिया। फिर आरोपी मौके से भाग गए।

पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में कारोबारी चिराग जैन ने बताया कि पैसे बिजनेस के थे, जिसे वह दुकान लेकर जा रहा था। उसने यह भी बताया कि लूटने वालों में से एक ने नकाब लगा रखा था वहीं दो के चेहरे खुले थे। इन दोनों को देखकर वह पहचान लेगा। कारोबारी की शिकायत के बाद पुलिस घटना स्थल पहुंची और आसपास के सीसी टीवी फुटेज भी देखे। पंडरी थाना प्रभारी स्वराज त्रिपाठी ने कहा कि पुलिस घटनास्थल पर जाकर पूछताछ कर रही है। साथ ही आसपास के CCTV कैमरों की जांच भी की जा रही है। जल्द ही बदमाश पकड़े जाएंगे।

The post राजधानी में दिन दहाड़े लूट, कारोबारी की कार रुकवाकर चाकू-कट्टा अड़ाया, अंगूठी व कैश लूट ले गए बदमाश appeared first on ShreeKanchanpath.