रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बीजापुर जिले के नेशनल पार्क क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट की घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने इस ब्लास्ट में शहीद डीआरजी जवान दिनेश नाग को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी।
बता दें सोमवार को बीजापुर जिले के राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र में नक्सलियों ने आईईडी बम लगाया था। सर्चिंग पर निकले जवान इसकी चपेट में आ गए। आईजी बस्तर सुंदरराज पी ने बताया कि राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र में डीआरजी टीम द्वारा माओवाद विरोधी अभियान के दौरान सुबह एक आईईडी विस्फोट हुआ। एक डीआरजी जवान दिनेश नाग शहीद हो गए हैं और तीन अन्य घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि इस घटना में जिला रिजर्व गार्ड (DRG) के जवान श्री दिनेश नाग के शहीद होने तथा तीन जवानों के घायल होने की सूचना मिली है। मुख्यमंत्री साय ने शहीद जवान को नमन करते हुए कहा कि ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और शोक संतप्त परिवार को इस दुख की घड़ी में संबल दे। उन्होंने घायल जवानों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि बस्तर में चल रहे नक्सल उन्मूलन अभियान से नक्सली पूरी तरह हताश हो चुके हैं और इसी हताशा में इस प्रकार की कायराना हरकतों को अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि DRG के जवान श्री दिनेश नाग की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। उन्होंने कहा कि नक्सलवाद का खात्मा हमारा दृढ़ संकल्प है और इस दिशा में हम हर हाल में सफल होंगे।
The post सीएम साय ने बीजापुर आईईडी ब्लास्ट में शहीद जवान को दी श्रद्धांजलि, कहा- व्यर्थ नहीं जाएगी शहादत, नक्सलवाद का खात्मा हमारा संकल्प appeared first on ShreeKanchanpath.