देश दुनिया

विकास दिव्यकीर्ति सर का एक स्टूडेंट बना IAS, नवोदय विद्यालय से पढ़कर यूं चढ़ी सिविल सर्विस की सीढ़ी

यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम में सफल होना सिर्फ नॉलेज नहीं बल्कि आपके धैर्य, रणनीति और आत्मविश्वास की भी कड़ी परीक्षा होती है। इसमें ज्यादा पढ़ाई करने के अलावा निरंतर मेहनत करने और पैटर्न के साथ तैयारी की रणनीति बदलते रहने की जरूरत होती है। मानसिक तौर पर मजबूत रहकर लक्ष्य पर टिके रहना होता है और इन गुणों वाला कोई कैंडिडेट ही सफलता की सीढ़ी को चढ़ पाता है। अभिषेक शर्मा ऐसा ही एक नाम है जिन्हें हाल ही में आईएएस कैडर मिला है।हर साल लाखों कैंडिडेट यूपीएससी परीक्षा में बैठते हैं, लेकिन इनमें से करीब 1000 ही चयनित हो पाते हैं और उनमें भी टॉप 100 के अंदर शामिल छात्रों को ही ज्यादातर आईएएस सेवा पाने का मौका मिलता है। इसी चुनिंदा सूची में इस साल अभिषेक शर्मा शामिल हुए हैं, जिन्हें भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) का पद मिला है।दरअसल हाल ही में कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) ने यूपीएससी 2024 के 1009 चयनित उम्मीदवारों में से 875 को सेवाएं आवंटित कर दी हैं। सामान्य वर्ग के टॉप 100 में 80वीं रैंक तक के सफल उम्माीदवारों को IAS सेवा मिली है, और अभिषेक शर्मा ने इसमें शानदार 38वीं रैंक हासिल की। उन्होंने अपनी पहली पसंद IAS दी थी और अब उनका यह सपना साकार हो गया है।

अभिषेक की शुरुआती पढ़ाई भी नवोदय विद्यालय में ही हुई। दरअसल अभिषेक के पिता अशोक शर्मा मध्य प्रदेश के एक नवोदय विद्यालय में अंग्रेजी के शिक्षक हैं। इसके बाद उन्होंने भोपाल स्थित मौलाना आजाद नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MANIT) से 2022 में इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की। डिग्री के बाद उन्होंने डेलॉइट जैसी नामी मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी की, लेकिन दिल में IAS बनने का सपना था, जिसके लिए उन्होंने नौकरी छोड़कर UPSC की तैयारी शुरू कर दी।यूपीएससी की तैयारी के दौरान अभिषेक को शुरुआती दो अटेम्प्ट में असफलता का सामना करना पड़ा। लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और तीसरी कोशिश में 2024 में ऑल इंडिया 38वीं रैंक के साथ अपनी मंजिल हासिल कर ली। उनका वैकल्पिक विषय फिजिक्स था, जिसमें उनकी पकड़ मजबूत थी।अभिषेक यूपीएससी कोचिंग देने के लिए मशहूर विकास दिव्यकीर्ति सर के स्टूडेंट भी रहे हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पेज पर सफलता के बाद विकास सर के साथ मंच साझा करते हुए एक वीडियो भी पोस्ट किया है।

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button