अगर आपने मध्यप्रदेश आंगनवाड़ी कार्यकर्ता या सहायिका भर्ती 2025 के लिए आवेदन किया था, तो आपके लिए बड़ी खबर है! महिला एवं बाल विकास विभाग (WCD MP) ने आज MP Anganwadi Merit List 2025 जारी कर दी है। इस भर्ती अभियान के तहत 19,504 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए थे। अब जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, वे नीचे दिए गए तरीके से अपनी मेरिट लिस्ट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइड पर जाएं
- लिंक ओपन होने पर पहले ड्रॉपडाउन में अपने संभाग का चयन करें
- दूसरे ड्रॉपडाउन में अपने जिले का नाम चुनें
- तीसरे विकल्प में विकासखंड या परियोजना सिलेक्ट करें
- चौथे विकल्प में उस आंगनवाड़ी केंद्र का चयन करें, जहां आपने आवेदन किया था
- अब “मेरिट सूची देखें” बटन पर क्लिक करें
- स्क्रीन पर आपकी MP Anganwadi Merit List 2025 दिखाई देगी
- आप इसे डाउनलोड या प्रिंट कर सकते हैं
विशेष सूचना
- अगर “Merit is not published yet!” लिखा हुआ आ रहा है, तो घबराएं नहीं।
- इसका मतलब है कि आपके आंगनवाड़ी केंद्र की लिस्ट अभी जारी नहीं हुई है।
- थोड़ी देर में फिर से चेक करें, क्योंकि सूचियां धीरे-धीरे सभी क्षेत्रों के लिए जारी हो रही हैं।
सुझाव
- साइट को मोबाइल या लैपटॉप से खोलें ताकि बेहतर व्यू मिल सके
- डाउनलोड की गई सूची को भविष्य के लिए संभालकर रखें
- अगर सूची में आपका नाम है, तो आगे की प्रक्रिया के लिए संबंधित कार्यालय से संपर्क करें