सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले की एक युवती को पटना बिहार के युवक ने भोजपुरी फिल्मों में हिरोइन बनाने का झांसा दिया। मोटी सेलरी व अन्य सुविधाओं के लालच में युवती पटना पहुंची तो युवक ने उसे हाउस अरेस्ट किया और एक माह तक उसका दैहिक शोषण किया। किसी तरह युवती उसके चंगुल से छूटकर वापस लौटी और इस मामले में थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता की रिपोर्ट पर धारा 318(2), 127(3), 87, 64(2), 308(2), 351(2) बीएनएस व आईटी एक्ट की धारा 67(ए) के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को पटना से गिरफ्तार किया गया। यह पूरा मामला थाना चांदनी क्षेत्र का है।
दरअसल इस मामले में पीडित युवती ने 1 जुलाई 2025 को थाना चांदनी पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। युवती ने बताया कि वर्ष 2023 में इंस्ट्राग्राम के माध्यम से पटना बिहार निवासी चिंतामणी से दोस्ती हुई और मोबाइल के माध्यम से बातचीत होने लगी। इसी दौरान उसने बिहार में भोजपुरी फिल्मों में अच्छी हीरोइन व सिंगर बनाकर फिल्मों में काम दिलाने व 1 लाख 50 हजार रुपए प्रतिमाह वेतन दिलाने का वादा किया। युवती उसके झांसे में आ गई और पटना बिहार पहुंची।

युवती ने बताया कि पटना में चिंतामणी ने उसे किराये के कमरे में रखा और मोबाइल कब्जे में लेकर कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित कर अनाचार किया। इसके करीब 1 माह बाद वह किसी तरह उसके चुंगल से बचकर वापस अपने घर पहुंची। बात यहीं खत्म नहीं हुई इसके बाद चिंतामणी फोन कर अश्लील विडियों वायरल करने की धमकी देकर रुपए मांगने लगा। पीड़िता डर के कारण पुनः पटना बिहार गई जहां आरोपी उसके साथ अनाचार किया और अश्लील विडियो- फोटो बनाकर फर्जी आईडी के जरिए वायरल कर दिया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने आरोपी को जल्द पकड़ने के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो व एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी के मार्गदर्शन में मामले की विवेचना के दौरान पुलिस टीम विधिवत् पटना बिहार के लिए रवाना हुई। सूचना एवं तकनीक की मदद से दबिश देकर आरोपी चिंतामणी (35) को पकड़ा। पूछताछ पर उसने जुर्म स्वीकार किया जिसके निशानदेही पर विडियों बनाने व वायरल करने में प्रयुक्त 1 लेपटाप, 2 नग मोबाईल जब्त कर उसे गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी जयनगर रूपेश कुंतल, प्रधान आरक्षक ईशित बेहरा, प्रधान आरक्षक दीपक दुबे, सुशील तिवारी व आरक्षक विकास मिश्रा सक्रिय रहे।
The post CG Breaking : भोजपुरी फिल्म में हीरोइन व सिंगर बनाने का दिया झांसा, पटना बुलाकर किया युवती से रेप appeared first on ShreeKanchanpath.