Blog

Railway News : 16 दिन तक 30 ट्रेनें कैंसिल, जानिए किस रूट पर यात्रियों को होगी परेशानी… देखें पूरी सूची

भिलाई।  रेलवे ने छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली 30 से ज्यादा ट्रेनों को रद्द कर दिया है। 29 अगस्त से यह ट्रेनें रद्द की जा रही हैं। इन ट्रेनों के रद्द होने से अलग अलग रूट पर यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इनमें से कुछ रेगुलर ट्रेनें 15 सितंबर तक नहीं चलेंगी। रेलवे ने इस दौरान 6 ट्रेनों का रूट भी बदल दिया है।

दरअसल बिलासपुर-झारसुगड़ा रूट पर चौथी लाइन के काम के चलते रेलवे ने यह आदेश जारी किया है। गाडिय़ों के रूट बदले गए हैं, जबकि 5 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है। 16 दिन तक ट्रेन कैंसिल रहने की वजह से पश्चिम बंगाल, बिहार, मध्यप्रदेश, गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र, गोवा जाने वाले यात्रियों की परेशानियां बढ़ सकती हैं। यात्रियों को होने वाली दिक्कतों के लिए कोई ऑप्शनल व्यवस्था नहीं की गई है।

image 13

ये एक्सप्रेस ट्रेनें रहेंगी रद्द

  • 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस 30 अगस्त से 2 सितंबर तक रद्द।
  • 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस 31 अगस्त से 3 सितंबर तक रद्द।
  • 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस 3 सितंबर को रद्द।
  • 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस 3 सितंबर को रद्द।
  • 20822 सांतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस 30 अगस्त को रद्द
  • 20821 पुणे-सांतरागाछी एक्सप्रेस 1 सितंबर को रद्द।
  • 22512 कामाख्या-कुर्ला एक्सप्रेस 31 अगस्त को रद्द।
  • 22511 कुर्ला-कामाख्या एक्सप्रेस 2 सितंबर को रद्द।
  • 22846 हटिया-पुणे एक्सप्रेस 29 अगस्त और 1 सितंबर को रद्द।
  • 22845 पुणे-हटिया एक्सप्रेस 31 अगस्त और 3 सितंबर को रद्द।
  • 20813 पूरी-जोधपुर एक्सप्रेस – 27 अगस्त को रद्द।
  • 20814 जोधपुर-पूरी एक्सप्रेस – 30 अगस्त को रद्द।
  • 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस 30 अगस्त को रद्द।
  • 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस 31 अगस्त को रद्द।
  • 13425 मालदा-सूरत एक्सप्रेस 30 अगस्त को रद्द।
  • 13426 सूरत-मालदा एक्सप्रेस 1 सितंबर को रद्द।
  • 12905 पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस 27 और 28 अगस्त को रद्द।
  • 12906 शालीमार-पोरबंदर एक्सप्रेस 29 और 30 अगस्त को रद्द।
  • 17321 वास्को-द-गामा-जसीडीह एक्सप्रेस 29 अगस्त को रद्द।
  • 17322 जसीडीह-वास्को-द-गामा एक्सप्रेस – 1 सितंबर को रद्द।
  • 22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस 29 अगस्त को रद्द।
  • 22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस 31 अगस्त को रद्द।
  • 12262 हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस 2 सितंबर को रद्द।
  • 12261 मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस 3 सितंबर को रद्द।
  • 12101 कुर्ला-शालीमार एक्सप्रेस 29 अगस्त को रद्द।
  • 12102 शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस 31 अगस्त को रद्द।
  • 68737 रायगढ़-बिलासपुर मेमू 31 अगस्त से 15 सितंबर तक रद्द।
  • 68738 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू 31 अगस्त से 15 सितंबर तक रद्द।
  • 68735 रायगढ़-बिलासपुर मेमू 31 अगस्त से 15 सितंबर तक रद्द।
  • 68736 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू 30 अगस्त से 14 सितंबर तक रद्द।

The post Railway News : 16 दिन तक 30 ट्रेनें कैंसिल, जानिए किस रूट पर यात्रियों को होगी परेशानी… देखें पूरी सूची appeared first on ShreeKanchanpath.

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button