भिलाई। दुर्ग के मालवीय नगर चौक पर सोमवार की सुबह पुलिस विभाग की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दरअसल यह पुलिस बस मालवीय नगर चौक से मुड़कर रेलवे स्टेशन की ओर कुशाभाऊ ठाकरे भवन जवानों को लेने जा रही थी। इस दौरान दुर्ग बस स्टैंड से मंडला जबलपुर के लिए निकली यात्री बस ने तेज रफ्तार से ठक्कर मार दी। ठक्कर इतनी जोरदार थी कि पुलिस बस बीच सड़क पर पलट गई। वहीं यात्री बस का भी सामने का पूरा शीशा टूट गया। हादसे में किसी के गंभीर चोटिल होने की सूचना नहीं है। मामला मोहन नगर थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार मालवीय नगर चौक पर यह हादसा सुबह लगभग 6:30 बजे के आसपास की बताई जा रही है। दुर्ग पुलिस लाइन से बस जवानों को लेने के लिए निकली थी। मालवीय नगर चौक पर कांकेर ट्रेव्लस की यात्री बस क्रमांक सीजी 19 एफ 2070 ने पुलिस बस को जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर से पुलिस बस बीच सड़क पर पलट गई और बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद मौके पर भीउ़ जमा हो गई। घटना की सूचना मिलने के कुछ देर बाद मोहन नगर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कांकेट ट्रेवल्स की बस को जब्त कर लिया।

टक्कर मारने के बाद कांकेर ट्रेवल्स की बस का चालक फरार हो गया। गनीमत यह रही कि बस यात्रियों को कुछ नहीं हुआ। पुलिस बस कुशाभाऊ ठाकरे भवन मालवीय नगर जा रही थी। यहां पंडित प्रदीप मिश्रा के कार्यक्रम की सुरक्षा के लिए बुलाए गए अतिरिक्त बल को ठहराया था। पुलिस बस में केवल चालक था जिसे चोटें आई हैं। फिलहाल मोहन नगर पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है।

The post Breaking News : पुलिस बस को कांकेर ट्रेवल्स की बस ने मारी जोरदार टक्कर… पं. मिश्रा की कथा के लिए जवानों को लेने हुई थी रवाना appeared first on ShreeKanchanpath.