भिलाई। पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र में एक महिला ने उसी के घर के पास किराए के मकान में रहने वाले एक गार्ड युवक का नग्न वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल किया। महिला ने पांच लाख की डिमांड की और लगातार धमकाने लगी। युवक इतना डर गया कि वह नौकरी छोड़ अपने गांव तक चला गया इसके बाद महिला ने उसका पीछा नहीं छोड़ा। किसी तरह गार्ड ने 3 लाख रुपए दिए लेकिन वह पूरे 5 लाख के लिए अड़ी रही। तंग आकर युवक ने इस मामले में थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुरानी भिलाई पुलिस ने इस मामले में महिला के खिलाफ बीएनएस की धारा 308(2)-BNS, 351(2) के तहत अपराध दर्ज किया है।
ग्राम निपानी थाना बालोद जिला बालोद का रहने वाला पारख बंजारे एसपीएस कंपनी का गार्ड है और सीएसपीडीसीएल में तैनात है। युवक ने अपनी शिकायत में बताया कि वर्ष 2020 से जुलाई 2025 तक छत्तीसगढ स्टेट पावर ट्रामिशन कंपनी लिमिटेट कालोनी भिलाई 3 एसपीएस कंपनी का में गार्ड का काम करता था। कंपनी द्वारा बनाये गये मकान में वह आशिष साहू, टोमन लाल निषाद के साथ रहता था। मकान के पीछे तलाक शुदा महिला रंजनी यादव अपने दो बच्चे के साथ रहती है।

पारख बंजारे ने बताया कि मार्च 2025 के बाद किसी न किसी बहाने रंजनी यादव इनके निवास में आने जाने लगी और परिचय बढ़ाने लगी। अपने घर से खाने पीने का कुछ न कुछ बनाकर लाती थी और उन्हें खिलाती थी। पारख ने बताया कि अक्सर सुबह के समय कमरे में अकेला रहता था उसके साथी काम में चले जाते थे। मार्च के अंतिम सप्ताह में एक सुबह रंजनी यादव रोटी सब्जी लेकर कमरे में आई। रोटी सब्जी खाने के बाद पारख बंजारे बेहोश हो गया। जब उसे होश आया तो देखा कि वह पूरी तरह से नग्न है और रंजनी यादव मोबाइल फोन चालू कर रीकार्ड कर रही थी।

पारख बंजारे ने ने पूछा कि इस हालत में विडियो क्यों बना रही हो इसे अभी तुरंत डिलीट करो। इस पर रंजनी यादव ने कहा कि कोई विडियो नहीं बनाई हूं कहकर अपने घर चली गई। इसके बाद 15 मई 2025 की शाम को रंजनी यादव ने पारख बंजारे से कहा कि मेरे पास तुम्हारा नग्न विडियो और फोटो है यदि मुझे 05 लाख रुपए देते हो तो सभी विडियो फोटो डिलिट कर दूगीं यदि पैसे नहीं दोगे तो विडियो और फोटो को सोशल मिडिया में वायरल कर दूंगी।
इसके बाद पारख बंजारे काफी डर गया और बार बार वीडियो डिलीट करने का निवेदन करने लगा। लेकिन रंजनी यादव लगातार उसे धमका रही थी और वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगी। इस डर से पारख ने गार्ड की नौकरी छोड़ दी और अपने गांव बालोद चला गया। इसके बाद भी लगातार रंजनी यादव अपने फोन कॉल कर कर के नग्न विडियो और फोटो को सोशल मिडिया से इंटरनेट में डालने की धमकी देती रही।
इसकी जानकारी परिजनों को देने के बाद गांव के जमीन की ऋण पुस्तिका गिरवी रख तीन लाख की व्यवस्था की और अपने भाई के साथ 27 जुलाई को भिलाई तीन पहुंचकर रंजनी यादव को दिया। तीन लाख लेने के बाद भी रंजनी यादव ने वीडियो फोटो डिलीट नहीं किए और पूरे पांच लाख रुपए देने की मांग करती रही। रंजनी यादव से डरकर पारख ने उसका फोन रिसीव करना भी बंद कर दिया तो वह नंबर बदल बदल कर फोन करने लगी। पारख बंजारे रुपए देने में असमर्थ था इसलिए उसने पुरानी भिलाई थाने में जाकर इसे पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई है। पुरानी भिलाई पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
The post Bhilai Breaking : गार्ड का न्यूड वीडियो बनाया, भिलाई तीन में महिला ने ब्लैकमेल कर वसूले 3 लाख… जानिए क्या है पूरा मामला? appeared first on ShreeKanchanpath.



