जीपीएम। एक बार फिर चार हाथियो का दल मध्य प्रदेश के अनुपपुर जिले में उत्पात मचाने के बाद गूजरनाला पार कर छत्तीसगढ़ के मरवाही वन में पहुच गया है। जहां पर यह 4 हाथियों का दल लगातार उत्पात मचाते हुए किसानों की फसलों को भी बर्बाद कर रहा है। वन विभाग लगातार हाथियों की गतिविधियों पर नजरे बनाकर रखा हुआ है। ग्रामीणों को हाथी की मौजुदगी वाले जगहों पर जाने से रोक रहा है।
छत्तीसगढ़ की सीमा पर मरवाही वन मंडल क्षेत्र से बीते डेढ़ माह पहले अनुपपुर जिले में प्रवेश किया 4 हाथियो का दल फिर से वापस आ गया है। लगभग 45 दिनों बाद अनुपपुर जिले के उमरिया गांव होते हुए गुजरनाला पार कर छत्तीसगढ़ के मरवाही वनमंडल क्षेत्र के मरवाही वन परिक्षेत्र अंतर्गत सिवनी वन बीट एवं ग्राम पंचायत मालाडाड के दैईगवा गांव से लगे पलाश के प्लाट में पहुंचकर हाथी ठहरे हुए हैं।

हाथियों के द्वारा देर रात तक ग्रामीणों के खेतों में लगी फसलों को बर्बाद किया गया। वन विभाग की टीम ग्रामीणों के सहयोग से हाथियों को आगे बढ़ता रहा। वहीं, वन अमला लगातार हाथियो की निगरानी में लगा हुआ है और ग्रामीणों को हाथियों के नजदीक जाने से रोक रहा है।

The post हाथियों का उत्पात: किसानों की फसलें की बर्बाद, ग्रामीणों में दहशत; वन विभाग अलर्ट appeared first on ShreeKanchanpath.