रायपुर। राजधानी रायपुर में स्टूडेंट्स से लाखों की ठगी का मामला सामने आया है। ठगी करने वाले कोई और नहीं बल्कि यहां संचालित नामी कोचिंग सेंटर का संचालक व उसकी पत्नी है। स्टूडेंट्स ले फीस के रूप में 18 लाख रुपए से ज्यादा ले लिए और कोचिंग सेंटर को ताला लगाकर फरार हो गए। यहां तक की कोचिंग सेंटर में काम करने वाली फैकल्टी को वेतन के रूप में दिए गए चेक भी बाउंस हो गए। इस मामले में कोचिंग सेंटर के 21 स्टूडेंट्स व फैकल्टी मेंबर की शिकायत पर पुलिस ने कोचिंग सेंटर के डायरेक्टर पवन टांडेश्वर और उनकी पत्नी रूबी मजूमदार के खिलाफ अपराध दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
यह पूरा मामला सरस्वती नगर थाना क्षेत्र का है। कौटिल्य एकेडमी में पढ़ने वाली पलक, तनीशा सेठिया, प्रियंका नाग, लावण्या सातपुते, रोशनी जयसवाल, अनुष्का बरेत, प्रिया द्विवेदी, देव्यानी साहू, संध्या साहू, दिप्ती सिंह, नेहा देवांगन, खूशबू चौहान, रितू यादव, सायली लांगे, भूमिका बघेल, जैनब रिजवान, काजल दुबे, आनंद, अभिषेक, सोनाली, निशांत शुक्ला, जया सिंह आदि ने शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित स्टूडेंट्स ने बताया कि डायरेक्टर पवन टांडेश्वर और उनकी पत्नी रूबी मजूमदार ने UPSC-CGPSC की तैयारी करवाने के लिए कौटिल्य एकेडमी के नाम पर रायपुर के जीई रोड पर अनुपम गार्डन के सामने कोचिंग सेंटर ओपन किया था। दोनों ने युपीएससी, सीजीपीएससी, व्यापम, एमपीएससी का कोचिंग कराने के नाम पर कुल 21 लोगों से अलग अलग किश्तो में कुल 18,03,165 रुपए ले लिए और कोर्स बिना कम्पलीट कराए अपनी एकेडमी को बंद करके बिना बताए भाग गये हैं। न तो क्लास कराया और न ही पैसा वापस किया। वहीं फैक्ल्टी को सैलरी के नाम पर जो चेक उन्होंने फैकल्टी दिए थे, वो भी बाउंस हो चुके हैं।
स्टूडेंट्स से अलग अलग किश्तों में ली फीस की रकम
पीड़ित स्टूडेंट्स ने बताया कि कौटिल्य अकादमी के संचालक ने लुभावना आफर दे कर युपीएससी का उत्तम कोचिंग देने का आश्वासन दिया था। उनके प्रस्ताव से प्रभावित होकर उनके द्वारा मांग की गई राशि जमा कर यूपीएससी की कोचिंग के लिए प्रवेश लिया। पलक ने 1,73,000 रुपए, तनीशा सेठिया का 90,000, प्रियंका नाग का 90,000, लावण्या सातपुते का 90,000, रोशनी जयसवाल का 1,49,665, अनुष्का बरेत का 69,500, प्रिया द्विवेदी का 53,000, देव्यानी साहू का 31,000, संध्या साहू का 65,000, दिप्ती सिंग का 1,15,000, नेहा देवांगन का 1,20,000, खूशबू चौहान का 80,000, रितू यादव का 1,10,000, सायली लांगे 1,20,000, भूमिका बघेल का 65,000, जैनब 1,20,000, रिजवान 45,000, काजल दुबे का 20,000, तथा आनंद अभिषेक तथा सोनाली तीनो से मिलाकर 1,40,000, जमा करवाया। इसके अलावा फेकेल्टी निशांत शुक्ला का 17,000 व जया सिंह का 35,000 रुपए का चेक बाउंस हो गया। इस प्रकार कुल 18 लाख 3 लाख 165 रुपए जमा कराया। कुछ दिन पढाने के बाद कोर्स कम्पलीट कराए बिना पवन तांडेश्वर व रुबी मजूमदार ने अपने काचिंग सेंटर में ताला लगा दिया।
कोचिंग सेंटर सिफ्टिंग का बनाया बहाना
पीडित स्टूडेंट्स ने बताया कि अचानक क्लास बंद होने के बाद कौटिल्य अकादमी के डायरेक्टर पवन टांडेश्वर से शिकायत की गई थह। इस पर पवन ने उन्हें कोचिंग क्लास दूसरी जगह पर शिफ्ट करने का बहाना दिया। पवन ने कहा कि अक्टूबर में दूसरे जगह क्लास चालू हो जाएगी। लेकिन क्लास इसके बाद रिस्टार्ट नहीं हुई। कुछ हफ्ते तक स्टूडेंट्स को अलग-अलग बहाने देकर दोनों ने लटकाए रखा। इसके बाद दोनों ने बच्चों के नंबर को ब्लैक लिस्ट में डाल दिए। परेशान होकर स्टूडेंट ने इसकी शिकायत सरस्वती नगर पुलिस को दी। इस मामले में सरस्वती नगर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया। पुलिस का कहना है कि आरोपी पति-पत्नी की तलाश जारी है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
The post UPSC-PSC एग्जाम की तैयारी के नाम पर छात्रों से लाखों की ठगी, रायपुर के कौटिल्य एकेडमी का संचालक पत्नी सहित फरार appeared first on ShreeKanchanpath.