बीजापुर। बीजापुर जिले के आवापल्ली थाना क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी विस्फोट में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 229वीं बटालियन के दो जवान घायल हो गए। घटना तिमापुर और मुरदण्डा के बीच के मार्ग पर हुई।
जानकारी के मुताबिक सीआरपीएफ 229वीं बटालियन की टीम आवापल्ली बासागुड़ा मार्ग पर आरएसओ ड्यूटी पर निकली हुई थी। इस दौरान माओवादियों द्वारा तिम्मापुर व मुरदण्डा के बीच पहले से लगाए गए आईईडी के कारण जोरदार विस्फोट हुआ, जिसमें दो जवान घायल हो गए। घायल जवानों को तत्काल प्राथमिक उपचार देने के बाद बेहतर इलाज हेतु जिला अस्पताल बीजापुर रेफर लाया गया है। सुरक्षा बलों द्वारा क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया जा रहा है।

The post नक्सलियों के बिछाए आईईडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ के दो जवान घायल, सर्चिंग जारी appeared first on ShreeKanchanpath.