झांसी (ए)। हजरत निजामुद्दीन दिल्ली से दुर्ग के बीच चलने वाली छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में बम की सूचना से हड़कंप मच गया। शुक्रवार को दिल्ली से छूटने के बाद रात को किसी ने लखनऊ के रेलवे कंटोल रूम नम्बर 139 को सूचना दी कि छत्तीसगढ़ सम्पर्क क्रान्ति एक्सप्रेस में बम रखा है। बम होने की सूचना से रेलवे महकमें में हड़कंप मच गया। रेलवे का अमला सतर्क हो गया और तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी गयी। ट्रेन हजरत निजामुद्दीन से निकलने के बाद अगले स्टापेज झांसी पहुंची तो पूरी ट्रेन खाली करवाकर जांच कराई गई। ट्रेन में कहीं भी कोई संदिग्धस वस्तु नहीं मिली। फिलहाल रेलवे पुलिस सूचना देने वाले की तलाश कर रही है।
बता दें हजरत निजामुद्दीन से चलकर छत्तीसगढ़ के दुर्ग जाने वाली छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (12824) हजरत निजामुद्दीन से अपने निर्धारित समय शाम 5.55 की जगह 6.01 बजे रवाना हुई। इसके 10 मिनट बाद ही 139 पर किसी ने सूचना दी कि ट्रेन के स्लीपर कोच में बम है। चुंकि ट्रेन दिल्ली से छूट गई इसलिए अगले स्टापेज 403 किमी दूर झांसी में ट्रेन को रोका गया। ट्रेन में 1700 से ज्यादा यात्री सफर कर रहे थे। झांसी में एसपी जीआरपी विपुल श्रीवास्तव के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन पर भारी फोर्स तैनात कर दी गई। सिटी मजिस्ट्रेट प्रमोद झा, एसपी सिटी ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह भी सिविल पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए।


प्लेटफार्म खाली कराकर यात्रियों को उतार की गई जांच
ट्रेन के आने पहले ही रेलवे पुलिस ने प्लेटफार्म नम्बर 2 और 3 खाली कराकर यात्रियों को उतारकर दूसरे प्लेटफार्म की ओर डायवर्ट कर दिया। जैसे ही ट्रेन झांसी रेलवे स्टेशन पर खड़ी हुयी, तत्काल इंजन के बाद वाले कोच से तलाशी अभियान शुरू हो गया। ट्रेन से उतरने वाले यात्रियों की तलाशी ली जाने लगी। कोच के अन्दर भी तलाशी ली गई। यात्रियों का सामान भी चेक किया गया। इस दौरान रेलवे का डॉग स्क्वॉड भी पूरी तरह सतर्क रहा। ट्रेन के झांसी रेलवे स्टेशन पर पहुंचते ही डॉग स्क्वॉड के जरिये हर उस शख्स की सघन तलाशी ली गयी, जो सन्दिग्ध नजर आ रहा था। कोच चेक होने के बाद जहां कुछ नहीं मिला। इसेक बाद लगभग एक घंटे की देरी से रात 12:30 बजे ट्रेन को झांसी से रवाना किया गया।

400 किमी तक बम की अफवाह के साथ सफर
बम की सूचना मिलने के बाद यहां रेलवे प्रशासन की गंभीर लापरवाही भी सामने आई है। दिल्ली से छूटने के 10 मिनट बाद ही रेलवे हेल्पलाइन में बम की सूचना दी गई। छत्तीसगढ़ संपर्कक्रांति हजरत निजामुद्दीन दिल्ली से निकलने के बाद 403 किमी से सफर के बाद वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पहुंचती है। इसके बीच में फरीदाबाद, मथुरा, आगरा, धौलपुर और ग्वालियर जैसे बड़े स्टेशन पड़ते हैं इसके बाद भी जांच के लिए ट्रेन को इन स्टेशनों में नहीं रोका गया। 403 किमी तक ट्रेन में बम के डर के साथ सफर करते रहे। यदि वास्तव में बम होता तो क्या भयावह स्थिति होती इसका अंदाजा लगा सकते हैं।

रेलवे प्रशासन को लेना था निर्णय
रेल प्रशासन ने उत्तर प्रदेश जीआरपी के हेड क्वाटर लखनऊ को इसकी सूचना दी थी, लेकिन ट्रेन को बगैर नियमित स्टॉपेज वाले स्टेशन पर रोकने का निर्णय रेल प्रशासन को लेना था। ऐसे में रेलवे ने सर्च ऑपरेशन के लिए 400 किलोमीटर दूर ट्रेन का अगला स्टॉपेज झांसी का वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन चुना। बाहरहाल इस मामले में वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त विवेकानन्द नारायण ने बताया कि सूचना मिली कि छत्तीसगढ़ सम्पर्क क्रान्ति एक्सप्रेस में बम रखा हुआ है। सुरक्षा की दृष्टि से ट्रेन की समग्र जांच करायी गयी। ट्रेन में कुछ भी सन्दिग्ध वस्तु नहीं मिली। संतुष्टि के बाद ट्रेन को गन्तव्य के लिये रवाना किया गया।
The post छत्तीसगढ़ संपर्कक्रांति एक्सप्रेस में बम की सूचना से मचा हड़कंप, झांसी में खाली कराई गई ट्रेन… जांच में कुछ भी नहीं मिला appeared first on ShreeKanchanpath.