भिलाई। वैशाली नगर थाना क्षेत्र के वार्ड 20 बाबा दीप सिंह नगर का एक युवक जिओ के टॉवर पर चढ़ गया है। गुरुवार दोपहर से वह टॉवर पर चढ़ा हुआ है और उतरने का नाम नहीं ले रहा। पूछने पर कह रहा है कि पुलिस उसे फर्जी मामले में फंसाना चाहती है इस लिए वह टॉवर से नहीं उतरेगा। हालांकि इस मामले में वैशाली नगर पुलिस ने कुछ भी जानकारी होने से मना किया है।
टॉवर पर चढ़े युवक का नाम राहुल बंसोड़ उर्फ दद्दु है जो कि बाबा दीप सिंह नगर का निवासी है। बताया जा है कि आज सुबह पुलिस की टीम उसके घर पहुंची थी और उसके संबंध में परिजनों से पूछताछ की और चली गई। इस दौरान राहुल घर पर नहीं था। जब राहुल घर वापस पहुंचा तो परिजनों ने उसे बताया। इसके बाद वह घर से निकल गया। बताय जा रहा है इस बीच पुलिस उसके पीछे पड़ी हुई थी और वह भाग गए जिओ के टॉवर में चढ़ गया। टॉवर से वह मोबाइल पर सभी से बात कर रहा है लेकिन नीचे उतरने से मना कर रहा है।
राहुल बंसोड़ का कहना है कि पुलिस उसे गलत मामले में फंसाना चाहती है, इसलिए वह टॉवर से नहीं उतरेगा। इधर लोग उसे लगातार उतरने कह रहे हैं लेकिन वह नहीं उतर रहा। इस संबंध में वैशाली नगर थाना प्रभारी ममता अली शर्मा से जब बात की गई तो उन्होंने कहा हमारी थाने की टीम नहीं गई और ऐसी कोई जानकारी भी उन्हें नहीं है। बहरहाल युवक को पकड़ने कौन से थाने की पुलिस गई इसकी जानकारी नहीं है।
The post Bhilai Breaking : गिरफ्तारी से बचने मोबाइल टॉवर पर चढ़ा युवक, बोला- फर्जी केस में फंसाना चाहती है पुलिस appeared first on ShreeKanchanpath.