देश दुनिया

खराब सेल के चलते कंपनी ने जिस कार को बंद किया, जून में उसे खरीदने टूटे लोग; साल की दूसरी बड़ी सेल

मारुति सुजुकी अपनी लग्जरी सेडान सियाज को बंद कर चुकी है। कंपनी ने इसे अप्रैल 2025 में हमेशा के लिए बंद कर दिया था। हालांकि, कंपनी के स्टॉक में अभी भी इसकी यूनिट बची हैं, जिन्हें कंपनी सेल कर रही है। कंपनी इस कार पर अच्छा डिस्काउंट भी ऑफर कर रही है, लेकिन इसकी सेल्स में इजाफा नहीं हो रहा था। ऐसे में अब पिछले महीने सियाज की सेल ने सभी को चौंका दिया। दरअसल, जून में सियाज ने पिछले 12 महीने की दूसरी सबसे बड़ी सेल दर्ज की है। इसी 1028 यूनिट बिकीं। इस तरह ये दूसरा मौका रहा जब इसकी 1000 से ज्यादा यूनिट बिकीं। इसकी शुरुआती कीमत 9.41 लाख रुपए है।

मारुति सियाज की 12 महीने की सेल्स
महीना यूनिट
जुलाई 2024 603
अगस्त 2024 707
सितंबर 2024 662
अक्टूबर 2024 659
नवंबर 2024 597
दिसंबर 2024 464
जनवरी 2025 768
फरवरी 2025 1097
मार्च 2025 676
अप्रैल 2025 321
मई 2025 458
जून 2025 1028
टोटल 8040

 

 

 

 

मारुति सियाज के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

मारुति सुजुकी ने फरवरी 2024 में अपनी इस लग्जरी सेडान सियाज को नए सेफ्टी अपडेट किए थे। कंपनी ने इसमें 3 नए डुअल टोन कलर जोड़े हैं। डुअल टोन में ब्लैक रूफ के साथ पर्ल मेटैलिक ऑप्यूलेंट रेड, ब्लैक रूफ के साथ पर्ल मेटैलिक ग्रैंड्योर ग्रे और ब्लैक रूफ के साथ डिग्निटी ब्राउन कलर ऑप्शन मिलेंगे। नए वैरिएंट को मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन में लॉन्च किया गया है।

सियाज के नए वैरिएंट के इंजन में कंपनी ने कोई बदलाव नहीं किया है। इसमें वही पुराना 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 103bhp की पावर और 138Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। कंपनी का दावा है कि इसका मैनुअल वर्जन 20.65km/l और ऑटोमेटिक वर्जन 20.04 km/l तक का माइलेज देता है।

सियाज के नए वैरिएंट के इंजन में कंपनी ने कोई बदलाव नहीं किया है। इसमें वही पुराना 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 103bhp की पावर और 138Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। कंपनी का दावा है कि इसका मैनुअल वर्जन 20.65km/l और ऑटोमेटिक वर्जन 20.04 km/l तक का माइलेज देता है।मारुति ने सियाज में 20 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स को शामिल किया है। इसमें अब हिल-होल्ड असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम (ESP) को बतौर स्टैंडर्ड शामिल किया है। यानी ये सभी वैरिएंट्स में मिलेगा। कार में डुअल एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर्स, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। कंपनी का दावा है कि इस सेडान में पैसेंजर पहले से ज्यादा सेफ रहेंगे।

 

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button