Blog

बिलासपुर का हिस्ट्रीशीटर चढ़ा दुर्ग पुलिस के हत्थे, साथियों के साथ अमलेश्वर में की थी चोरी

भिलाई। दुर्ग जिले के अमलेश्वर थाना क्षेत्र में पिछले माह हुई एक चोरी के मामले में बिलासपुर का हिस्ट्रीशीटर अपने साथियों के साथ पकड़ाया है। बदमाश ने लोहे के रॉड से घर का ताला तोड़कर लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवरात चुराए थे। इस मामले में पुलिस ने एक खरीदार को भी गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से सोने चांदी के जेवरात व घटना में इस्तेमाल बुलेट मोटरसाइकिल कुल कीमती 7 लाख 36 हजार रुपए बरामद किया है। पुलिस ने कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा है।

इस मामले में 19 मई 2025 को कबीर नगर अमलेश्वर निवासी मुकेश देवांगन ने शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में उन्होंने बताया कि 18 मई को घर का दरवाजा बंद कर परिवार सहित ससुराल चंगोरभाठा गया था। दूसरे दिन सुबह वापस लौटा तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ था। आलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवर आदि कीमती लगभग 1लाख 90 हजार रुपए कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना अमलेश्वर में धारा 331 (4) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपियों की पतासाजी के दौरान तकनीकी सहयोग से जानकारी प्राप्त हुई कि थाना सरकण्डा बिलासपुर का निगरानी बदमाश रितेश पाण्डे उर्फ लुदू पाण्डे को उसके साथी सोहन पटेल, रायपुर के साथ बुलेट मोटर सायकल में घटना स्थल के पास घटना दिनांक को देखा गया था ।

office boy girl

उक्त जानकारी के आधार पर टीम को बिलासपुर भेजा गया। जहां रितेश पाण्डे एवं सोहन पटेल को पकड़कर पूछताछ की गई। पूछताछ में दोनों ने बताया कि 18 मई की रात को वह अपने साथी लक्की यादव, तोरवा बिलासपुर के साथ अमलेश्वर के उक्त मकान का ताला तोड़कर चोरी की। चोरी का सामान संतोषी गोस्वामी के माध्यम से सिरगिट्‌टी निवासी सुखनंदन सोनी बेचे दिया। कुछ सामान रितेश अपने पिता विनय पाण्डे और सोहन पटेल ने अपने रिश्तेदार रमेश पटेल को छिपाने के लिए दिया। आरोपियों की निशानदेही पर सोने के जेवर 51 ग्राम, 430 मिग्रा कीमती 3 लाख 56 हजार, चांदी के जेवर 466 ग्राम कीमती 2 लाख 30 हजार एवं बुलेट मोटर सायकल 1 लाख 50 हजार कुल कीमती 7 लाख 36 हजार का मशरुका जब्त किया गया।

book now

 गिरफ्तार आरोपी

  • रितेश उर्फ लुटू पाण्डे 26 वर्ष, सरकण्डा, बिलासपुर।
  • सोहन पटेल 22 वर्ष, टिकरापारा, बिलासपुर।
  • सुखनंदनलाल 55 वर्ष सिरगिट्टी, बिलासपुर।
  • विनय पाण्डे, 53 वर्ष, सरकण्डा बिलासपुर।
  • रमेश पटेल 29 वर्ष, गांधी चौक, बिलासपुर।
  • संतोषी गोस्वामी, 45 वर्ष सिरगिट्टी बिलासपुर।

The post बिलासपुर का हिस्ट्रीशीटर चढ़ा दुर्ग पुलिस के हत्थे, साथियों के साथ अमलेश्वर में की थी चोरी appeared first on ShreeKanchanpath.

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button