बॉलीवुड में दो ऐसे एक्टर्स हैं जिनके पास फिल्में ही फिल्में हैं. दोनों की फिल्में कुछ दिन पहले भी रिलीज हुईं और आने वाले दिनों में भी रिलीज होने वाली हैं. दोनों ही सुपरस्टार भी हैं और दोनों बॉलीवुड के हाईएस्ट पेड एक्टर्स भी. दोनों का अपनी फैन फॉलोविंग हैं और इनकी फिल्मों का इंतजार सबको रहता है.
हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के दो बड़े चेहरों अजय देवगन और अक्षय कुमार की. एक की फिल्म रेड 2 कुछ दिन पहले आई और धाकड़ कमाई करते हुए साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बन गई.
तो वहीं दूसरे की फिल्म हाउसफुल 5 आई और उसने रेड 2 को पीछे करते हुए साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
दोनों में है ये सिमिलैरिटी
अक्षय कुमार और अजय देवगन में एक जैसा क्या है? इस सवाल का जवाब ये है कि दोनों की फिल्में लगातार आती रहती हैं. जहां साल 2024 में अक्षय कुमार की खेल खेल में, बड़े मियां छोटे मियां, और सरफिरा जैसी फिल्में आईं तो वहीं अजय देवगन भी सिंघम अगेन, मैदान, शैतान और औरों में कहां दम था जैसी फिल्में लेकर आए.
दोनोंं में क्या है फर्क?
दोनों के बीच फर्क की बात करें तो अजय देवगन और अक्षय कुमार की पिछली कुछ फिल्मों में से अजय देवगन का हिट प्रतिशत ज्यादा रहा है. जहां अक्षय कुमार की पिछले साल आई सभी फिल्में फ्लॉप रहीं, तो वहीं अजय देवगन की शैतान सुपरहिट रही, उसके बाद इस साल भी आई रेड 2 ने भी हिट फिल्म का तमगा हासिल कर लिया.
अक्षय कुमार न तो पिछले साल एक भी हिट दे पाए न ही इस साल आई 3 फिल्मों स्काई फोर्स, केसरी 2 और हाउसफुल 5 में कोई फिल्म हिट हो पाई है. हाउसफुल 5 ने भले ही रेड 2 का लाइफटाइम कलेक्शन पार कर लिया हो, लेकिन हाई बजट होने की वजह से अभी तक अपना बजट भी नहीं निकाल पाई है.
अजय-अक्षय की अपकमिंग फिल्में
ऐसा नहीं है कि इन दोनों ने अभी तक ही लगातार फिल्में दी हैं. आने वाले दिनों में भी इनके पास कई बड़ी फिल्में हैं. जैसे अजय देवगन की सन ऑफ सरदार 2, 25 जुलाई को रिलीज के लिए तैयार है. तो वहीं अक्षय कुमार की कन्नप्पा 27 जून को रिलीज होगी. इसके अलावा, जॉली एलएलबी 2 और वेलकम टू द जंगल भी जल्द आएंगी.