देश दुनिया

निपटा लें जरूरी काम, एक साथ तीन दिन बैंक बंद, 26 अगस्त को इन शहरों में सरकारी छुट्टी, चेक करें RBI लिस्ट

अगर आपकों बैंक से जुड़ा कोई ऐसा काम है जिसके लिए आपको बैंक जाना ही है तो जल्दी करें। आज यानी (23 अगस्त) को अपना जरूरी काम निपटा लें क्योंकि इसके बाद अगले तीन दिन तक बैंकों में छुट्टी रहेगी। जी हां, कुछ राज्यों में जन्माष्टमी (Janmashtami) के चलते लगातार तीन दिन बैंकों में अवकाश रहेगा। आरबीआई (RBI) की लिस्ट के मुताबिक, 26 अगस्त जन्माष्टमी के दिन किन-किन राज्यों में रहेगी सरकारी छुट्टी? आपको बताते हैं कहां-कहां वित्तीय संस्थान बंद रहेंगे…

Bank Holiday on August 24: क्या देशभर में है छुट्टी?

24 अगस्त को सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। इस दिन महीने के चौथे शनिवार की छुट्टी है। आरबीआई के नियम के मुताबिक, महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं।

इस दिन भी बैंक बंद

25 अगस्त, रविवार को नियमित अवकाश के चलते देशभर के बैंकों में छुट्टी रहेगी।

Bank Holiday on Janmashtami, August 26: जन्माष्टमी पर कहां-कहां छुट्टी?

26 अगस्त, सोमवार को जन्माष्टमी श्रीकृष्ण जयंती के मौके पर कई राज्यों में बैंकों की छुट्टी है। यानी इन राज्यों में लॉन्ग वीकेंड (Long Weekend) रहेगा क्योंकि इससे पहले शनिवार और रविवार का अवकाश है।

जन्माष्टमी पर इन राज्यों में बैंकों की छुट्टी

-उत्तर प्रदेश
-गुजरात
-ओडिशा
-चंडीगढ़
-तमिलनाडु
-उत्तराखंड
-सिक्किम
-आंध्र प्रदेश
-तेलंगाना
-राजस्थान
-जम्मू
-बंगाल
-बिहार
-छत्तीसगढ़
-झारखंड
-मेघालय
-हिमाचल प्रदेश

-श्रीनगर

 

26 अगस्त को इन राज्यों में नहीं है जन्माष्टमी की छुट्टी

-त्रिपुरा
-मिज़ोरम
-महाराष्ट्र
-कर्नाटक
-असम
-मणिपुर
-अरुणाचल प्रदेश
-केरल
-नागालैंड
-नई दिल्ली/p>

-गोवा

बता दें कि तीन दिनों तक बैंकों में छुट्टी रहने पर भी ग्राहक डिजिटल सेवाओं के जरिए बैंकिंग सर्विसेज का फायदा ले सकते हैं। इंटरनेट बैंकिंग, व्हाट्सऐप बैंकिंग, SMS बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग चालू रहेंगी जिनसे फाइनेंशियल और नॉन-फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन किए जा सकेंगे।

 

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button