गौरेला पेंड्रा मरवाही। छत्तीसगढ़ के गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में शराब के नशे में घर लौट रहे एक व्यक्ति की तालाब में डूबने से मौत हो गई। मामला गौरेला थाना क्षेत्र के खोडरी चौकी अंतर्गत नवापारा गांव का है। राम सिंह नागेश नशे में था और वह तालाब में डूब गया।
जानकारी के अनुसार, राम सिंह बुधवार रात में शराब के नशे में सड़क किनारे था। उसका बेटा उसे हाथ पकड़कर घर ले जा रहा था। तालाब के पास पहुंचने पर राम सिंह ने बेटे का हाथ छुड़ाकर कहा कि वह खुद चल सकता है। इसके बाद वह चलते-चलते तालाब में गिर गया। बेटे ने सोचा कि वह घर पहुंच जाएगा और वह घर लौट गया। सुबह तक राम सिंह के घर न पहुंचने पर परिजनों ने खोडरी चौकी पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से तालाब में शव की खोज शुरू की, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद एनडीआरएफ बिलासपुर की टीम को बुलाया गया। टीम ने ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव को तालाब से निकाला। पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

The post शराब के नशे में पिता ने बेटे से छुड़ाया हाथ, चलते-चलते तालाब में गिरा…. डूबने से मौत appeared first on ShreeKanchanpath.