भिलाई। शुक्रवार दोपहर बाद सुपेला फ्लाई ओवर एक ही ओर जा रहे दो ट्रक भिड़ गए। रायपुर से दुर्ग की ओर जो रहा ट्रक सामने खड़ी कार को ठाेकर मारते हुए साइड में दूसरी ट्रक से भिड़ गया। हादसे के बाद ट्रक का चालक फरार हो गया। घटना के बाद फ्लाईओवर पर लंबा जाम लग गया। यातायात पुलिस ने जेसीबी के सहारे ट्रकों को अलग किया और जाम खुलवाया।
मिली जानकारी के अनुसार घटना शुक्रवार करीब 3 बजे से 3:30 बजे के आसपास की बताई जा रही है। रायपुर से दुर्ग की ओर जा रही सरिया लोडेड ट्रक एक दूसरे ट्रक से जा भिड़ी। दरअसल फ्लाईओवर के संजय नगर सुपेला वाले हिस्से के अंतिम छोर पर कार को ठोकर मारकर ट्रक चालक फ्लाईओवर के एक ओर खड़ी ट्रक से भिड़ गया। उस ट्रक का चालक वहां नहीं था। हादसे में कोई हताहत तो नहीं हुआ लेकिन हादसे के कारण फ्लाईओवर पर लंबार जाम लग गया। सुपेला पुलिस व यातायात पुलिस ने जेसीबी बुलवाकर ट्रकों को एक किनारे किया और यातायात को सामान्य कराया। इस दौरान लगभग 40 मिनट तक अफरा तफरी का माहौल रहा।

The post Bhilai : सुपेला फ्लाईओवर पर हादसा, पहले कार को ठोकर मार कार ट्रक चालक दूसरे ट्रक से भिड़ा, लगा जाम appeared first on ShreeKanchanpath.