देश दुनिया

PM मोदी के दौरे को लेकर जमीन से आसमान तक कड़ी सुरक्षा, चप्पे-चप्पे पर रहेगी सुरक्षाबलों की नजर

कश्मीर तक रेल को झंडी दिखाने के साथ विकास के बड़े प्रोजेक्टों का लोकापर्ण करने आ रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे को कामयाब बनाने के लिए वीरवार सुबह एसपीजी, सुरक्षा बलों का ड्राई रन (फाइनल रिहर्सल) होगी। 

वीरवार सुबह दस बजे के करीब शुरू होने वाले ड्राई रन के दौरान काफिले में सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाले अधिकारी हर उस जगह तय समय पर पहुंचेंगे यहां पर पी छह जून को पीमए को जाना है। 

इस दौरान दौरे को लेकर हर प्रकार की चुनौती का बारीकी से आंकलन कर उसका समाधान तलाशा जाएगा। दिल्ली से उधमपुर एयरफोर्स स्टेशन में पहुंचने के बाद पीएम सभी जगहों पर हेलीकॉप्टर से पहुंचेगे। लेकिन इसके बाद ही टीमें सड़क यात्रा को लेकर रिहर्सल करेंगी।उच्च पदस्थ के अनुसार बुधवार को एसपीजी, जम्मू कश्मीर पुलिस, सुरक्षाबलों, खुफिया एजेंसियों के अधिकारियों ने पीएम दौरे की सुरक्षा के हर पहलू पर बारीकी से गौर किया। दौरे की चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए उनका सामना करने के लिए आकास्मिक योजना भी बनाई गई है। 

प्रधानमंत्री के दौरे पर रहेंगे सुरक्षा के अभूतपूर्व प्रबंध रहेंगे। इस दौरान जमीन, आसमान से सुरक्षा चुनौतियों को भी ध्यान में रखा गया है। प्रधानमंत्री दौरे को लेकर प्रदेश में सशस्त्रबल, सुरक्षाबल व जम्मू कश्मीर पुलिस किसी भी प्रकार की चुनौती का सामना करने के लिए पिछले कई दिनों से हाई अलर्ट पर हैं।परेशन सिंदूर से बदला लेने के बाद प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पहला जम्मू कश्मीर दौरा है। ऐसे में उनके दौरे को लेकर सुरक्षा के अभूतपूर्व प्रबंध किए गए हैं। प्रधानमंत्री की मौजूदगी के दौरान रियासी जिले के साथ उधमपुर जिला भी नो फ्लाई रहेगा। दौरे के दौरान उधमपुर जिला अस्पताल के साथ कमान अस्पताल भी अलर्ट पर रहेगा।

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button