रायपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में 31 मई से 1 जून तक आयोजित नेशनल कराटे चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ की बेटी ने कमाल कर दिया। इस प्रतियोगिता में हर्षा कराटे एकेडमी की होनहार खिलाड़ी निर्जला यादव ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया। यह प्रतियोगिता देशभर के बेहतरीन कराटे खिलाड़ियों की मौजूदगी में हुई, जहां निर्जला ने अपने अद्वितीय कौशल, अनुशासन और आत्मविश्वास का परिचय देते हुए सभी मुकाबले जीतकर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया।
गोल्ड मेडलिस्ट 25 खिलाड़ियों के बीच सुपर गोल्ड मेडलिस्ट प्रतियोगिता हुई जिसमे हर्षा कराटे एकेडमी रायपुर की निर्जला की इस अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल की। निर्जला की सफलता केवल एकेडमी की ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के लिए गर्व का विषय है। निर्जला की यह सफलता उनके कड़े परिश्रम, लगन और अकैडमी में मिली उच्चस्तरीय प्रशिक्षण का परिणाम है।

हर्षा कराटे एकेडमी हमेशा से ही युवाओं में आत्मरक्षा, अनुशासन और आत्मविश्वास की भावना को प्रोत्साहित करती रही है। निर्जला यादव की यह उपलब्धि आने वाले युवाओं के लिए एक प्रेरणा स्रोत बनेगी। हर्षा कराटे एकेडमी परिवार ने निर्जला को इस स्वर्णिम सफलता के लिए हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

The post छत्तीसगढ़ की निर्जला ने नेशनल कराटे चैंपियनशिप में जीता गोल्ड, जयपुर में दिखाया अपना हुनर appeared first on ShreeKanchanpath.