छत्तीसगढ़

गुढ़ा में हुआ समाधान शिविर का आयोजन, क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित मांग सब स्टेशन तक बनेगा पक्की सडक-कैलाश चंद्रवंशी

गुढ़ा में हुआ समाधान शिविर का आयोजन, क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित मांग सब स्टेशन तक बनेगा पक्की सडक-कैलाश चंद्रवंशी

ग्राम पंचायत गुढ़ा में समाधान शिविर आयोजित

कवर्धा, मई 2025। पंडरिया विधानसभा अंतर्गत ग्राम गुढ़ा में सुशासन तिहार समाधान शिविर का आयोजन किया गया। सुशासन तिहार के तहत प्रथम चरण में ग्रामवार आवेदन लिए गए, दूसरे चरण में आवेदन का निराकरण किया गया और फिर तीसरे चरण मे सुशासन तिहार कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन कर समस्याओं के निराकरण की जानकारी दी गई। साथ ही शासन की लोक कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित जानकारी के प्रचार-प्रसार के लिए स्टाल लगाया जा रहा है।
जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री कैलाश चंद्रवंशी ने जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीणों को अपनी छोटी-छोटी समस्याओं के समाधान के लिए भटकना न पड़े, इसके लिए यह आवश्यक है कि पटवारी सप्ताह में कम से कम एक या दो दिन अपने हल्का पटवारी कार्यालय में नियमित रूप से उपस्थित रहें। जहां पटवारी कार्यालय नहीं है, वहां पटवारी को ग्राम पंचायत भवन में बैठने के निर्देश दिए गए हैं ताकि लोगों को राजस्व संबंधी समस्याओं का स्थानीय स्तर पर समाधान मिल सके। इसी प्रकार ग्राम पंचायत सचिवों को भी पंचायत भवन में उपस्थित रहकर ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे प्रशासनिक प्रक्रियाएं सहज और पारदर्शी बनी रहें। उपाध्यक्ष श्री चंद्रवंशी ने समाधान शिविर में उपस्थित ग्रामीणों को यह भी आश्वासन दिया कि शासन और प्रशासन जन समस्याओं के प्रति पूर्ण रूप से संवेदनशील है। उन्होंने गुढ़ा के विद्युत सब स्टेशन में आने जाने के लिए वर्षो से सड़क नहीं है बरसात मे पूरा रास्ता कीचड़ से लखपथ रहता है क्षेत्र की लोगों की मांग और जिला पंचायत के सदस्य डॉ वीरेंद्र साहू के अनुशंसा पर जिला पंचायत के उपाध्यक्ष कैलाश चंद्रवंशी के द्वारा तत्काल 5 लाख रूपए की लागत से सड़क निर्माण की घोषणा की गई।
जिला पंचायत सदस्य डॉ वीरेंद्र साहू ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री विजय शर्मा के नेतृत्व में गाँवो का चहुमुखी विकास हो रहा है। प्रदेश में जहां माताओ को प्रतिमाह 1000 रूपए महतारी वंदन के तहत प्रोत्साहन राशि देकर सशक्त बनाया जा रहा है। वही प्रदेश के 18 लाख गरीबों को प्रधानमंत्री आवास देकर गरीबों के जीवन में परिवर्तन लाने कोशिश किया जा रहा है। किसानों से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान 3100 की दर पर ख़रीदी जा रहा है। वही एमएसपी के बाद शेष बोनस की राशि का एक मुफ्त भुगतान किया जा रहा है सभा को जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष गणेश तिवारी के द्वारा भी संबोधित किया। शिविर में अनुविभागीय अधिकारी श्री मुकेश रावटे, कवर्धा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, तहसीलदार सहित सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी श्री खिलेश्वर साहू, श्री राजू चंद्रवंशी, श्री मनोज सिन्हा, जनपद सदस्य श्री रूपेंद्र सिन्हा, श्री पोषण साहू श्री खिलेश्वर साहू, श्री कुंभकरण सिन्हा, श्री चतुर साहू, श्री विपिन तिवारी सहित 10 ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव जनप्रतिनिधि सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button