भिलाई। सीबीएसई की 10वीं बोर्ड की परीक्षा में डेल्ही पब्लिक स्कूल (डीपीएस) भिलाई रिसाली के होनहार छात्र अभिनव सिंह ने सीबीएसई दसवीं बोर्ड परीक्षा में 97.80 प्रतिशत अंक हासिल कर टॉप टेन में जगह बनाया। अभिनव ने बताया कि गुरूओं का मार्गदर्शन और परिवार का पूरा सपोर्ट की वजह से यह उपलब्धि हासिल करने में कामयाब रहा। सड़क-8, सेक्टर-1 के रहने वाले अभिनव ने 97.80 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल और परिवार गौरवान्वित किया है। स्कूल प्रबंधन ने सभी शक्षकों और अभिभावकों को सराहा एवं छात्र-छात्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

The post डीपीएस रिसाली के छात्र अभिनव सिंह ने लहराया परचम, 97.80 प्रतिशत अंक हासिल कर बनाई टॉप टेन में जगह appeared first on ShreeKanchanpath.