स्पोर्ट्स डेस्क। भारत-पाक तनाव के बीच 8 मई को पाकिस्तान की ओर से मिसाइल और ड्रोन हमलों के कारण आईपीएल 2025 को 1 हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया गया था। एक दिन पहले भारत पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम की घोषणा के बाद क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है। बीसीसीआई इसे दोबारा शुरू करने पर विचार कर रहा है। संभावना जताई जा रही है कि लीग 15 या 16 मई से दोबारा शुरू हो जाएगा। बीसीसीआई रविवार को इसकी घोषणा कर सकता है। सभी मैच देश के अलग अलग स्टेडियमों में खेले जाएंगे।

बता दें अब तक कुल 57 मुकाबले खेले जा चुके हैं और शेष मैच तय समय पर पूरे कराए जाएंगे। 8 मई को दिल्ली व पंजाब का मुकाबला रद्द हुआ था जिसे दोबारा कराया जाएगा। वहीं शेष मैच भी जल्द पूरे किए जा सकते हैं। 12 लीग मैच व चार प्लेऑफ के मैच खेले जाने हैं और फाइनल 25 मई को होगा। नया शेड्यूल कुछ इस तरह होगा कि सभी लीग मैच तय समय में हो जाए और प्लेऑफ के मुकाबले अपने पुराने शेड्यूल के अनुसार ही हो।

गुजरात टाइटन्स टॉप पर
आपको बता दें कि आईपीएल 2025 के अब तक हुए मैचों में गुजरात टाइटंस पॉइंट्स टेबल में सबसे टॉप पर है। जबकि आरसीबी, पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस क्रमशः दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर हैं। पंजाब और दिल्ली के बीच हुए मैच को रद्द किया गया था, ऐसे में दोनों टीमों के बीच कोई भी पॉइंट नहीं बांटा गया है। इसलिए दिल्ली 11 मैचों के बाद 13 पॉइंट्स के साथ पांचवें नंबर पर है, वहीं केकेआर और लखनऊ सुपर जाएंट्स छठवें और सातवें नंबर पर हैं। इन्हीं टीमों के बीच प्लेऑफ की रेस है, जबकि एसआरएच, राजस्थान और सीएसके अंतिम पायदान पर होकर अब अंतिम चार की रेस से बाहर हैं।

The post फिर शुरू होगा आईपीएल : जारी होंगी नई तारीखें… भारत-पाक संघर्ष विराम के बाद सामने आई गुड न्यूज appeared first on ShreeKanchanpath.