रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस में पदस्थ आरक्षक ने गुरुवार देर रात आत्महत्या कर ली। आरक्षक शिवनाथ एक्सप्रेस के सामने लेट गया जिससे उसका शरीर दो भागों में कट गया। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरक्षक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। आरक्षक ने आत्महत्या क्यों की इसका कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।
जीआरपी से मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम गंगाराम ध्रुव है जो कि माना कैंप में ड्राइवर के रूप में पदस्थ था। गुरुवार रात 11 बजे के करीब सूचना मिली कि शिवनाथ एक्सप्रेस के नीचे आकर एक व्यक्ति ने सुसाइड कर लिया है। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश का पंचनामा करवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। जीआरपी ने बताया कि गंगाराम अपनी पत्नी और दो बेटों के साथ माना इलाके में ही किराया के मकान में रहता था। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
The post रायपुर में आरक्षक ने की आत्महत्या : शिवनाथ एक्सप्रेस के सामने लेट गया… दो भाग में बंटा शरीर appeared first on ShreeKanchanpath.