देश दुनिया

Chhattisgarh में बिछेगी 615 किमी. रेल लाइन, बनेगें 21 नए स्टेशन, 33 गांवों में जमीन खरीद-बिक्री पर रोक

छत्तीसगढ़ में रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूती की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। छत्तीसगढ़ में एक और रेल लाइन प्रोजेक्ट को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। यह प्रोजेक्ट रेलवे के टॉप 10 प्रोजेक्ट्स में शामिल है। नई पिछले वाली रेलवे लाइन की लंबाई 615 किलोमीटर होने वाली है। नई रेलवे लाइन प्रोजेक्ट को लेकर 30 से अधिक गांव में जमीन की खरीद बिक्री पर रोक लगा दी गई है।

छत्तीसगढ़ में रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर यह एक अत्यंत महत्वपूर्ण और दूरगामी प्रभाव डालने वाला प्रोजेक्ट माना जा रहा है। यह नया रेल लाइन प्रोजेक्ट न केवल राज्य में कनेक्टिविटी को बेहतर बनाएगा, बल्कि आर्थिक और औद्योगिक विकास को भी रफ्तार देगा। परमालकसा रेलवे परियोजना की शुरुआत खैरागढ़ से हुई है, जो छत्तीसगढ़ के कुछ स्थानों से होकर जाएगी।

30 से अधिक गांवों की जमीन खरीदने और बेचने पर रोक

प्रोजेक्ट को लेकर तीस से अधिक गांवों की जमीन खरीदने और बेचने पर रोक लगा दी गई है. छत्तीसगढ़ में खरसिया-नया रायपुर-परमालकसा रेलवे लाइन का काम शुरू हो गया है। यह ट्रेन खैरागढ़ से परमालकसा तक चलेगी। यह छत्तीसगढ़ को महाराष्ट्र से सीधे जोड़ेगा, रायपुर बाईपास से होते हुए. इससे सक्ती, जांजगीर चांपा, बिलासपुर, बलौदाबाजार, रायपुर, दुर्ग और राजनांदगांव जिले लाभ उठाएंगे। रेलवे परियोजना के लिए जांजगीर चांपा जिले में 30 से अधिक गांवों की जमीन खरीदने और बेचने पर भी रोक लगा दी गई है।

कितने गाँव शामिल हैं?

जांजगीर चांपा जिले के बम्हीडीह, पामगढ़ और नवागढ़ विकासखंड के 33 गांवों में जमीन की खरीद-बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया है. इनमें आमगांव, काशीगढ़, बेलकरी, बावनबोरी कपिस्दा, कनकपुर, करनौद, पेंड्री, बरगांव, किरीट, खपराडीह, तुलसी, खैरताल, गंगाजल, कटौद, तंदुआ, कुरियारी, बेल्हा, खरौद तिवारीपारा, देवरी, लोहारसी, खोरसी, हड़हा, तनौद, कमरीद, कोदाभाट, भुईगांव, चुरतेला, खरखोद, खैराडीह, शुक्लभाठा, ससहा गांव पर रोक लगी है.

रेलवे के शीर्ष 10 कार्यों में शामिल

रेलवे के शीर्ष दस परियोजनाओं में यह महत्वाकांक्षी परियोजना शामिल है। यह ट्रेन खैरागढ़ से परमालकसा तक चलेगी। रायपुर बाईपास से छत्तीसगढ़ सीधे महाराष्ट्र से जुड़ेगा। रेल लाइन प्रोजेक्ट की कुल लागत 8,741 करोड़ रुपए है. योजना में 278 किलोमीटर की दूरी पर 615 किलोमीटर का रेलवे ट्रैक बनाया जाएगा।

इसमें 21 नए रेलवे स्टेशन, 48 बड़े और 349 छोटे पुल, 14 ओवर ब्रिज, 184 अंडर ब्रिज और 5 फ्लाईओवर का निर्माण शामिल है। राज्य की रेल कनेक्टिविटी इस परियोजना से मजबूत होगी। बलौदाबाजार क्षेत्र में सीमेंट फैक्ट्रियों के निर्माण को बढ़ावा मिलेगा। इससे नौकरी के नए अवसर भी मिलेंगे।

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button