देश दुनिया

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर मीरवाइज उमर फारूक ने किया ये ऐलान, बोले- ‘इस्लाम में…’

हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारूक ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है. साथ ही हमले में मारे गए लोगों के परिवार के प्रति संवदेना प्रकट की है. इसके अलावा फारूक ने शुक्रवार (25 अप्रैल) को कश्मीर बंद का आह्वान किया है. मीरवाइज उमर फारूक ने कुरान की आयत का हवाला देते हुए अपने एक्स हैंडल पर लिखा, “कुरान कहता है एक बेगुनाह का कत्ल इंसानियत का कत्ल है. कश्मीर के खून से लथपथ इतिहास में नरसंहार का एक और दिन देखने को मिला जब सबसे वीभत्स तरीके से पर्यटकों को बेरहमी से मारा गया.”

इस्लाम में इसकी कोई जगह नहीं’
उन्होंने आगे लिखा, “कश्मीर के बदकिस्मत लोग उन लोगों के लिए ऐसी त्रासदियों का दर्द और दुख जानते हैं जिन्होंने आज अपने चाहने वालों को खो दिया. इस्लाम शांति और सद्भावना का मजहब है और इस्लाम में ऐसी घिनौनी करतूत की जगह नहीं है. ये मानवीय नैतिकताओं के खिलाफ है.

 

कश्मीर बंद का किया आह्वान
मीरवाइज ने एक्स पर आगे लिखा, “जम्मू और कश्मीर की इस्लामी बिरादरी मुताहिदा मजलिस उलेमा (एमएमयू) के जरिए मारे गए लोगों के शोक संतप्त परिवारों के समर्थन और एकजुटता में जम्मू कश्मीर के लोगों से कल बंद करके इस जघन्य अपराध का शांतिपूर्ण विरोध करने की अपील करती है.”

 

आतंकी हमले में 26 लोगों की गई जान
बता दें कि कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार (22 अप्रैल) को हुए आतंकी हमले में 22 लोगों की जान चली गई. इस विभत्स हमले के बाद देशभर में आतंकवादियों के खिलाफ गुस्सा है. अटैक के विरोध में देशभर में विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button