देश दुनिया

वेस्टइंडीज ने 10.5 ओवर में चेज कर लिए 167 रन, फिर भी फूट-फूटकर रोई पूरी टीम; क्योंकि..

आपने अभी तक दिल तोड़ देने वाली हार सुनी होगी, लेकिन क्या आपने दिल तोड़ देने वाली जीत सुनी है? अगर नहीं सुनी है तो आज सुन लीजिए, क्योंकि ऐसा शनिवार 19 अप्रैल लाहौर में वेस्टइंडीज की महिला  क्रिकेट टीम के साथ हुआ। वेस्टइंडीज की महिला क्रिकेट टीम ने वनडे मैच को 11 ओवर से पहले से जीत लिया। यहां तक कि आईसीसी वुमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के क्वॉलिफायर्स का फाइनल भी जीत लिया, लेकिन टीम इस साल के अंत में भारत में होने वाले आईसीसी वुमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के लिए अपना टिकट नहीं कटा पाई। इस तरह इसे दिल तोड़ देने वाली जीत ही कहेंगे। मैच के बाद पूरी वेस्टइंडीज की टीम फूट-फूटकर रोई।दरअसल, वेस्टइंडीज की टीम क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के लिए क्वॉलिफाई करने की कगार पर थी। टीम का इक्वेशन ये था कि अगर वेस्टइंडीज की टीम थाइलैंड से मिले 167 रनों के लक्ष्य को 10 ओवर या एक दो गेंद बाद तक हासिल कर ले तो बांग्लादेश को नेट रन रेट में पछाड़ देगी और मेगा इवेंट के लिए क्वॉलिफाई कर जाएगी। एक इक्वेशन ये भी था कि अगर अगर टीम 10.5 ओवर में 166 रनों की बराबरी कर ले और अगली गेंद पर छक्का लग जाए तो भी वेस्टइंडीज की टीम विश्व कप खेलने के योग्य हो जाएगी। हालांकि, वेस्टइंडीज की किस्मत में इस बार का विश्व कप खेलना नहीं लिखा था।वेस्टइंडीज की टीम ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 10.4 ओवर में 162 रन बना लिए थे। अब अगली गेंद पर चौका और आखिरी गेंद पर छक्का चाहिए थे। स्टीफन टेलर क्रीज पर थीं। उनके बल्ले पर गेंद अच्छी तरह से आई और ये छक्के के लिए चली गई। इस तरह टीम 10.5 ओवर में ही मुकाबला जीत गई। वेस्टइंडीज की टीम मैच जीत गई, लेकिन मेगा इवेंट के लिए क्वॉलिफाई नहीं कर पाई, क्योंकि बांग्लादेश का नेट रन रेट उनसे सिर्फ 0.0134 ज्यादा था। वेस्टइंडीज का पांच में से तीन मैच जीतने के बाद नेट रन रेट +0.626 था और बांग्लादेश का इतने ही मैच जीतने के बाद नेट रन +0.639 था। इस तरह बांग्लादेश और पाकिस्तान की टीम वुमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के लिए क्वॉलिफाई कर गई।

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button